newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

भारतीय चावल अनुसंधान परिषद हैदराबाद की अनुसूचित जाति उप परियोजना

धान अनुसंधान केंद्र नगीना पर कृषक गोष्ठी व मेले का आयोजन

बिजनौर। भारतीय चावल अनुसंधान परिषद हैदराबाद की अनुसूचित जाति उप परियोजना के अन्तर्गत धान अनुसंधान केंद्र नगीना पर कृषक गोष्ठी व मेले का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि अनुसंधान केंद्र के भूतपूर्व केंद्र प्रभारी कमलेश कुमार रहे।

इस अवसर पर कृषकों को धान की वैज्ञानिक खेती के साथ-साथ पशुपालन, पौध संरक्षण व कीट रोग नियंत्रण की जानकारी डा. देवेश पाठक, औद्यानिकी फसलों व सब्जी की खेती की जानकारी डा. एसएल पाल, फल संरक्षण व मशरूम उत्पादन तकनीक पौष्टिक आहार संबंधी जानकारी डा. शकुन्तला गुप्ता, डॉक्टर पुष्पेंद्र तोमर उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा पशुपालन विभाग के विभिन्न योजना व कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी देते हुए खुरपका मूंहपका, थैनला आदि बीमारियों से बचाव के बारे में बताया गया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि डॉक्टर कमलेश कुमार ने फीता काटकर गोष्ठी का शुभारंभ किया। धान अनुसंधान केंद्र प्रभारी द्वारा शिक्षकों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया गया। गोष्ठी को डा. श्योराज सिंह, डा कौशिक द्वारा भी संबोधित किया गया। प्रगतिशील व राज्य सरकार द्वारा सम्मानित कृषक कुंवर शरद कुमार सिंह व सुमन रानी सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष कृषक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता धान अनुसंधान केंद्र प्रभारी डा. राजेन्द्र मलिक ने की, जबकि संचालन योगेन्द्र पाल सिंह योगी ने किया।

कार्यक्रम में प्रगतिशील व राज्य सरकार द्वारा सम्मानित कृषक कुंवर शरद कुमार सिंह व सुमन रानी सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष कृषक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता धान अनुसंधान केंद्र प्रभारी डा. राजेन्द्र मलिक ने की, जबकि संचालन योगेन्द्र पाल सिंह योगी ने किया।

Posted in ,

Leave a comment