newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

दुर्घटना दर्शाने के लिए सड़क किनारे डाल दिया था शव

एसपी ने की पुलिस टीम को 10 हजार रुपए पुरस्कार देने की घोषणा

प्लॉट और लाखों रुपए हड़पने की सजा दी मौत

बिजनौर। नूरपुर पुलिस ने जनपद अमरोहा के थाना नौगांवा सादात क्षेत्रांतर्गत ग्राम धनौरी मीर निवासी हत्या में वांछित अभियुक्त नाजिम पुत्र इकरामुद्दीन को घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने मामले का खुलासा करते हुए पुलिस टीम को 10 हजार रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की है।

गौरतलब है कि थाना नूरपुर के ग्राम गोहावर जैत निवासी मो. इकबाल पुत्र स्व० हाजी अकबर हुसैन ने दिनांक 11 मार्च 2024 को जनपद अमरोहा के थाना नौगांवा सादात क्षेत्रांतर्गत ग्राम धनौरी मीर निवासी नाजिम पुत्र इकरामुद्दीन के विरुद्ध अपने भाई अफजाल की गला दबाकर हत्या कर देने तथा शव को गोहावर गांव को जाने वाली सड़क किनारे डाल देने के संबंध में थाना नूरपुर पर मु.अ.सं. 77/24 धारा 302/201 भादवि पंजीकृत कराया था। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने थाना पुलिस को घटना के शीघ्र अनावरण के कड़े निर्देश दिए थे। इसी क्रम में थाना नूरपुर पुलिस ने वांछित अभियुक्त नाजिम पुत्र इकरामुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

शराब पिलाकर घोंटा गला और सड़क किनारे डाल दिया शव

पुलिस के अनुसार पूछताछ में अभियुक्त नाजिम ने बताया कि उसने अफजाल पुत्र हाजी अकबर हुसैन से ग्राम गौहावर चौराहे पर स्थित एक प्लॉट का सौदा तय किया था। इस संबंध में अफजाल को 09 लाख 44 हजार रुपए दिये थे। अफजाल ने उक्त प्लॉट का बैनामा नाजिम के नाम न कराकर किसी अन्य व्यक्ति के नाम करा दिया। यही नहीं नाजिम द्वारा दिये गए रुपए मांगने पर भी वापस नहीं किये गए। इससे क्षुब्ध होकर नाजिम ने अफजाल को विश्वास में लेकर उसको अपने पास बुलाया तथा शराब पिलाई। जब अफजाल नशे में धुत हो गया तो उसका गला दबा दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। मृत्यु होने के बाद नाजिम ने अफजाल के शव को दौलतपुर के सामने से गौहावर गांव को जाने वाली सड़क के किनारे डाल दिया था, जिससे सबको लगे कि यह एक सड़क दुर्घटना है।

आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना नूरपुर के इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार वशिष्ठ, उप निरीक्षक सुभाष चन्द्र, मुख्य आरक्षी मान सिंह, आरक्षी नीरज पंवार तथा आरक्षी गौरव कुमार शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने मामले का खुलासा करते हुए पुलिस टीम को 10 हजार रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Posted in , ,

Leave a comment