एसपी ने की पुलिस टीम को 10,000/- रुपए पुरस्कार देने की घोषणा
21 वर्ष 07 माह से फरार अभियुक्त को नजीबाबाद पुलिस ने दबोचा
बिजनौर। जनपद में अपराध/अपराधियों, मफरुर व पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना नजीबाबाद पुलिस द्वारा 21 वर्ष 07 माह से फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 10,000/- रुपए की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की गई है।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि थाना नजीबाबाद पर पंजीकृत मु०अ०सं० 02/98 धारा 458/459/411 भादवि से संबंधित अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र प्रकाश नाथ निवासी ग्राम परमावाला थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर, दिनांक 01 जनवरी 1998 से लगातार अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था एवं लगातार वांछित चल रहा था। माननीय न्यायालय द्वारा दिनांक 07 अगस्त 2002 को अभियुक्त सुनील कुमार उपरोक्त को मफरुर घोषित किया गया था।

आपराधिक इतिहास :-
1. मु.अ.सं.-02/98 धारा 458/459/411 भादवि थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर।
2. माननीय न्यायालय एडीजे 05 बिजनौर द्वारा अन्तर्गत धारा 299 सीआरपीसी में मफरुर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. मोहम्मद कय्यूम, का. रजत कुमार एक का. रोहित कुमार थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर शामिल रहे।
Leave a comment