झांसी आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम को मिली सफलता
एक लाख का गांजा तस्करी करते युवक युवती गिरफ्तार
झांसी। उत्तर मध्य रेलवे की झांसी आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन से युवक-युवती को गांजा तस्करी करते रंगे हाथों पकड़ा है। बरामद गांजे की कीमत एक लाख रुपए से अधिक बताई गई है।

झांसी आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम रेलवे स्टेशन पर गश्त करते हुए चेकिंग रही थी। इसी दौरान एक युवक व युवती संदिग्ध नजर आए। टीम ने उन्हें रोका और उनके सामान की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके पास से 14 किलो 363 ग्राम गांजा बरामद किया गया। दोनों को पकड़कर थाने लाया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सुनील राय निवासी प्रयागचक थाना औराई जिला मुजफ्फरपुर बिहार और शांति सिंह निवासी नखास पिंड थाना मर्सलानी जिला पटना बिहार बताया।
उन्होंने बताया कि गांजे को वह उड़ीसा से लेकर आ रहे हैं। पुलिस से बचने के लिए वह ट्रेन बदलते हुए आ रहे थे। झांसी से वह इस गांजे को बेचने के लिए जयपुर राजस्थान जा रहे थे, लेकिन इससे पहले वही यहां पकड़ गए। पुलिस ने उनके खिलाफ सम्बधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Leave a comment