मुंबई से आई चैकिंग टीम व स्योहारा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
एक क्विंटल नकली TATA नमक बरामद
बिजनौर। मुंबई से आई टाटा साल्ट कम्पनी की चैकिंग टीम व स्योहारा पुलिस ने TATA SALT ब्रान्ड का एक क्विंटल नकली नमक बरामद किया है। इस मामले में स्योहारा थाना क्षेत्र के दो दुकानदारों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कार्रवाई का पता चलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
मुम्बई में मार्केटिंग व टाटा साल्ट कम्पनी में चैकिंग के लिए अधिकृत अजय कुमार ने स्योहारा थाने पर तहरीर देकर बताया कि वह टाटा नमक से सम्बन्धित उत्पाद की सूचना संकलित करते हैं। आरोप लगाया कि थाना स्योहारा क्षेत्र में दो दुकानदार TATA SALT ब्रान्ड के नकली नमक का विक्रय कर रहे हैं। इस संबंध में थाना स्योहारा पर जीशान व नदीम के खिलाफ मु.अ.सं. 103/24 धारा 63/35 कॉपीराइट अधिनियम के तहत दर्ज किया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना स्योहारा की पुलिस टीम ने उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए जीशान पुत्र अनीश अहमद निवासी मुरादाबाद रोड थाना स्योहारा एवं नदीम पुत्र रहीश मलिक निवासी मोहल्ला पीर का बाजार कस्बा व थाना स्योहारा को पुलिस हिरासत में लिया। इन दोनों की दुकानों से कुल 987 किग्रा. नकली नमक बरामद किया गया।
कार्यवाही करने वाली टीम में थाना स्योहारा के उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह यादव व मुख्य आरक्षी असकर खां के अलावा इआईपीआर कम्पनी इण्डिया प्रा० लि० यूनिट नंबर 14 AB प्रथम तल मित्तल चैम्बर 228 नरिमन प्वाइंट मुम्बई निवासी अजय कुमार पुत्र जगनिवास सिंह तथा सहायक ध्रुव कुमार शामिल रहे।
Leave a comment