सुबह 09 बजे तक निपटा लें पानी भरने जैसे जरूरी काम
उच्च क्षमता के तार बदलने के कारण आपूर्ति रहेगी बाधित
फीडर के अंतर्गत कोतवाली से बाबा प्लाजा तक, शक्ति चौराहे से जजी रोड, हॉट एंड स्पाइसी तक का क्षेत्र होगा प्रभावित

17 से 19 मार्च तक 07 घंटे बिजली कटौती
बिजनौर। नगर में रविवार दिनांक 17 मार्च 2024 से 19 मार्च 2024 तक सुबह 09 बजे से 04 बजे तक विद्युत आपूर्ति में कटौती की जाएगी।

विभाग द्वारा उक्त जानकारी देते हुए बताया गया है कि बुख़ारा नंबर – 09 बिजनौर बिजली घर से निर्गत 11 केवी फीडर टाउन 02 की विद्युत आपूर्ति उच्च क्षमता के तार बदलने के कारण बाधित रहेगी। फीडर के अंतर्गत कोतवाली से बाबा प्लाजा तक, शक्ति चौराहे से जजी रोड, हॉट एंड स्पाइसी तक का क्षेत्र आता है। असुविधा के लिए खेद जताते हुए सभी विद्युत उपभोक्ताओं से पानी भरने जैसे आवश्यक कार्य सुबह 09 बजे तक निपटाने की अपील की गई है।
Leave a comment