DM साहब ने ग़ज़ब स्टाइल में पत्रकारों को…
DM साहब ग़ज़ब स्टाइल में पत्रकारों से कह रहे हैं कि ये धमकी भी है और सुझाव भी…? आप और आपके अनियंत्रित साथियों को…
ये ग़ाज़ियाबाद के DM इंद्र विक्रम सिंह हैं. DM साहब ग़ज़ब स्टाइल में पत्रकारों से कह रहे हैं कि आपके हाथ में दोधारी तलवार है.
पीसीएस से प्रमोट होकर बने IAS
PCS अफसर इंद्र विक्रम सिंह ने जून 2022 में गाजियाबाद के डीएम का पदभार ग्रहण किया था। फतेहपुर के रहने वाले इंद्र विक्रम सिंह को पीसीएस पास करने के बाद पहली पोस्टिंग अलीगढ़ में मिली। वर्ष 2011 में उनको अलीगढ़ डेवलपमेंट अथॉरिटी में सचिव के पद पर तैनाती मिली। उन्हें पीसीएस से आईएएस में प्रमोटी कर दिया गया। वह बलिया और शामली के भी डीएम रहे हैं।

इंद्र विक्रम सिंह अपने सख्त स्वभाव की वजह से जाने जाते हैं। अलीगढ़ में तैनाती के दौरान एक किसान ने उनसे शिकायत की, कि निर्धारित दर से ज्यादा कीमत पर यूरिया खाद का बैग बेचा जा रहा है। इस पर उन्होंने महिला अफसर को तत्काल सस्पेंड कर दिया था। साथ ही उर्वरक विक्रय लाइसेंस को भी सस्पेंड कर दिया गया था।
आखिर क्या है वायरल वीडियो में…?
इस वीडियो में मीडियाकर्मियों से डीएम इंद्र विक्रम सिंह कहते नजर आ रहे हैं -‘एक जिम्मेदार और शहरी नागरिक होने के नाते आप लोगों से अपील है और आपके बहुत सारे अनियंत्रित साथियों से भी अपील है कि वो बिना सोचे विचारे झूठी सूचनाओं को आगे नहीं फैलाएं क्योंकि आपके हाथ में दोधारी तलवार है। उसका खामियाजा आपको भी भुगतना पड़ सकता है। उन्होंने आगे कहा कि यह धमकी भी है और सुझाव भी। आप बचे रहो इसलिए मैं सुझाव दे रहा हूं और आप अगर करोगे तो धमकी है कि मैं आपको छोड़ूंगा नहीं। आप अगर पकड़ में आओगे तो कार्रवाई हो जाएगी। आप से मतलब आपके अनियंत्रित साथियों से है। अगर आप भी इस लिस्ट में शामिल हैं तो संभल जाइए।
Leave a comment