newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिल्डर की दबंगई से उपजा गुस्सा, लोकसभा चुनाव बहिष्कार का ऐलान!

मेरठ में भाजपा प्रत्याशी का भारी विरोध, जमकर हंगामा

मेरठ। पल्लवपुरम में भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल का जमकर विरोध हुआ। पल्लवपुरम वासियों ने अरुण गोविल और अमित अग्रवाल मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जमकर हंगामा किया। साथ ही प्रत्याशी अरुण गोविल के प्रचार रथ के आगे पोस्टर लेकर खड़े हो गए।

रोड शो के दौरान प्रचार रथ पर भाजपा प्रत्याशी के साथ कैंट विधायक अमित अग्रवाल, मेयर हरिकांत अहलूवालिया, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज सवार थे। सभी ने अक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं था। बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल अपने काफिले के साथ जनसंपर्क और प्रचार करने कैंट विधानसभा क्षेत्र पल्लवपुरम पहुंचे थे। बताया गया है कि पल्लवपुरम वासियों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का भी ऐलान किया!

वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने भी हंगामा और नारेबाजी कर रहे लोगों को खूब समझाया लेकिन वो नहीं माने। काफी मशक्कत के बाद जैसे-तैसे लोगों को हटा कर प्रचार रथ को आगे भेजा जा सका।

आरोप है कि पल्लवपुरम इलाके में एक बिल्डर जबरन दीवार तोड़कर रास्ता बना रहा है। इसको लेकर सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी का एक महीने से धरना चल रहा है। वहां के लोगों ने बताया कि जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों से भी बात की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। इसी बात को लेकर नाराजगी उपजी। इसी कारण जगह जगह लोकसभा चुनाव बहिष्कार के पोस्टर लगाने शुरू कर दिए गए!

Posted in , ,

Leave a comment