newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

रिजर्व पुलिस लाइन्स में तीन दिवसीय अन्तर्जनपदीय खेल प्रतियोगिताओं का समापन

बरेली जोन के सभी 08 जनपदों की टीमों ने किया प्रतिभाग

विजेता अब जोनल प्रतियोगिता में दिखाएंगे दमखम

जीते अन्तर्जनदीय, अब जोनल प्रतियोगिता की तैयारी

पुरुष वॉलीबाल में बिजनौर, पुरुष टेबल टेनिस में अमरोहा और महिला टेबल टेनिस में मुरादाबाद की टीम ने फहराई विजय पताका 

बिजनौर। रिजर्व पुलिस लाइन्स में आयोजित तीन दिवसीय अन्तर्जनपदीय खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। पुरुष वॉलीबाल में बिजनौर, पुरुष टेबल टेनिस में अमरोहा और महिला टेबल टेनिस में मुरादाबाद की टीम ने विजय पताका फहराई। अब तैयारी जोनल प्रतियोगिता की है।

रिजर्व पुलिस लाइन्स बिजनौर में 05 से 07 अप्रैल 2024 तक आयोजित तीन दिवसीय अन्तर्जनपदीय खेल प्रतियोगिताओं का समापन डीआईजी मुरादाबाद ने किया।

बरेली जोन बरेली वर्ष-2024 की इन खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने अपने हुनर और काबिलियत का लोहा मनवा दिया।

पुरुष वॉलीबाल में बिजनौर, पुरुष टेबल टेनिस में अमरोहा और महिला टेबल टेनिस में अमरोहा की टीम ने विजय पताका फहराई।

रिजर्व पुलिस लाइन में अन्तर्जनपदीय खेल प्रतियोगिताओं के दौरान वॉलीबाल, बास्केटबाल, हैण्डबाल, टेबिल टेनिस, सेपक टकरा एवं योगा प्रतियोगताओं का आयोजन किया गया।

प्रतियोगताओं में बरेली जोन के सभी 08 जनपदों की टीमों ने भाग लिया। इनमें प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों की संख्या कुल 150 रही।

कुशल निर्णायकों एवं चयन समिति की संस्तुति के आधार पर जोनल प्रतियोगिता हेतु जनपदों से खिलाड़ियों का चयन उनकी प्रतिभा एवं कुशलता को दृष्टिगत रखते हुए किया गया।

पुरुष वॉलीबाल में बिजनौर अव्वल

पुरुष वॉलीबाल का प्रथम मैच जनपद बिजनौर व मुरादाबाद के बीच फाइनल मैच खेला गया। इसमें बिजनौर की टीम ने 03-00 से विजय प्राप्त की।

अमरोहा ने पुरुष टेबल टेनिस में बाजी मारी

पुरुष टेबल टेनिस का फाइनल मैच जनपद अमरोहा व बरेली के बीच खेला गया। इसमें कड़े मुकाबले के बीच अमरोहा की टीम ने विजय प्राप्त की।

महिला टेबल टेनिस में मुरादाबाद को मिली विजय

महिला टेबल टेनिस का प्रथम मैच जनपद मुरादाबाद व बरेली के बीच खेला गया। इसमें मुरादाबाद ने विजय प्राप्त की।

Posted in , ,

Leave a comment