पुलिस ने पकड़ा किराने का सामान तो सैंपल लेने पहुंची खाद्य विभाग की टीम
सब कुछ पुलिस ही करे! खाद्य विभाग करेगा क्या?
बिजनौर। कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी पुलिस पर है। इसके बावजूद अन्य विभाग अपनी जिम्मेदारी सही से नहीं निभा रहे। इन्हीं में से एक है खाद्य विभाग।

जानकारी के अनुसार मंडावली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ई-रिक्शा में भरे किराने का सामान पकड़ लिया। नकली होेने के संदेह पर पुलिस सामान से भरी ई-रिक्शा को थाने ले गई। सूचना पर पहुंची खाद्य विभाग की टीम ने जांच के लिए कई खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए। बताया गया है कि मंडावली थाना के सामने एसआई हरिओम गौतम ने मुखबिर की सूचना पर एक ई-रिक्शा में भरे किराने के सामान को जब्त कर लिया। पुलिस सामान के नकली होने की आशंका पर मिर्जापुर सैद अहमद किराने स्टोर पर जा रहे नौ कट्टे मिल्क पाउडर, 10 बैग कृष्ण भोग आटा, मयूर वनस्पति के पांच डब्बों को जब्त कर थाने ले गई। किराना स्टोर स्वामी नजीबाबाद ओम इंटरप्राइजेज से सामान ई-रिक्शा में भरकर ला रहा था। सूचना पर खाद्य निरीक्षक संजीव सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश यादव मंडावली थाने पहुंचे और जांच के लिए मिल्क पाउडर, कृष्ण भोग आटा, मयूर वनस्पति के सैंपल लिए। खाद्य विभाग की टीम ने कहा कि सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। नकली सामान होने पर ही कार्रवाई की जाएगी। सैंपल लेने के बाद सामान किराना स्टोर स्वामी को सौंप दिया गया।
Leave a comment