वीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल, हैलीपेड, पार्किंग व अन्य तैयारियों का निरीक्षण
पुलिस व अर्द्धसैनिक बल के साथ एसपी ने किया एरिया डोमिनेशन
बिजनौर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 को शांतिपूर्वक/निर्विघ्न/निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत बिजनौर पुलिस कृत संकल्पित है। पुलिस अधिकारी लगातार जनपद के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कर रहे हैं।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने आमजन में सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से स्थानीय पुलिस व अर्द्धसैनिक बल के साथ कस्बा नहटौर में एरिया डोमिनेशन किया।
वहीं पुलिस अधीक्षक ने आगामी वीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत थाना नहटौर क्षेत्रान्तर्गत कार्यक्रम स्थल, हैलीपेड, पार्किंग व अन्य तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य बिन्दुओं पर सर्व संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी, धामपुर मौजूद रहे।



Leave a comment