सैंपलिंग के नाम पर व्यापारियों का शोषण
फूड इंस्पेक्टर पर रिश्वत मांगने का आरोप, व्यापारियों का हंगामा
व्यापारियों का आरोप है कि बिजनौर में तैनात फूड इंस्पेक्टर रामवीर सिंह सैंपलिंग के नाम पर फूड इंस्पेक्टर व्यापारियों का शोषण करते हैं और रात में भी सैंपल लेने प्रतिष्ठानों पर पहुंच जाते हैं। आरोप है अनाज मंडी स्थित एक व्यापारी के प्रतिष्ठान पर पहुंचे फूड इंस्पेक्टर रामवीर सिंह ने लाइसेंस में खामियों के नाम पर धमकाया।
बिजनौर। व्यापारियों ने फूड इंस्पेक्टर पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। मामले की शिकायत डीएम से की गई है।
शहर की सब्जी मण्डी में व्यापारी साहिल अग्रवाल की अग्रवाल सेल्स कार्पोरेशन के नाम से दुकान है। आरोप है कि शनिवार देर शाम फूड इंस्पेक्टर रामवीर सिंह ने सैम्पल भरने के नाम पर रिश्वत की मांग की और न देने की स्थिति में सैम्पल भरकर सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी। फूड इंस्पेक्टर की इस नाजायज मांग पर व्यापारी साहिल अग्रवाल ने अन्य व्यापारियों को सूचित कर अपने प्रतिष्ठान पर बुला लिया।

काफी देर नोंकझोंक के बाद आखिर में फूड इंस्पेक्टर को पकड़कर पैदल ही एसडीएम कार्यालय ले जाया गया। व्यापारियों ने एसडीएम मनोज कुमार के समक्ष आरोप लगाया कि फूड इंस्पेक्टर रिश्वत लेने के लिए परेशान करता है। सैंपल लेने का समय शाम छह बजे तक का है, जबकि ये साढ़े सात बजे के बाद प्रतिष्ठान पर आते हैं। बताया कि फूड इंस्पेक्टर लाइसेंस बनाने के नाम पर भी रिश्वत मांगते है, बिना रिश्वत के लाइसेंस बन ही नहीं सकता है।
व्यापारियों ने चेताया कि अगर फूड विभाग के अफसर नहीं सुधरे तो आंदोलन किया जाएगा। बाद में पीड़ित व्यापारी साहिल अग्रवाल ने डीएम को इस संबंध में शिकायती पत्र सौंपा। पत्र में फूड इंस्पेक्टर रामवीर सिंह पर सैम्पल भरने के नाम पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की गई है।
Leave a comment