newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बसपा सुप्रीमो ने कार्यकर्ताओं में भरा नया जोश 

बिजनौर सीट से बसपा प्रत्याशी चौधरी विजेंद्र सिंह ने मंच से भरी हुंकार

मुजफ्फरनगर रैली में बिजनौर सीट को भी साध गईं मायावती


मवाना। मुजफ्फरनगर में हुई बसपा की महारैली में बसपा सुप्रीमो मायावती ने बिजनौर और मुजफ्फरनगर के प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि बिजनौर सीट पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी चौधरी विजेंद्र सिंह बहुत बड़े अंतर से जीतने वाले हैं। उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और भाजपा को कॉर्पोरेट की सरकार बताया।

बसपा सुप्रीमो मायावती के संबोधन से पहले बिजनौर से प्रत्याशी चौधरी विजेंन्द्र सिंह ने मंच से हुंकार भरते हुए केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया और द्वेष की राजनीति से परे सामाजिक समरसता और एकता का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपनी 10 साल की सरकार में जुमलों और झूठे वादों के अलावा जनता को कुछ नहीं दिया, अतः सभी मिलकर झूठी सरकार को बदलने के लिए वोट दें।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सरकार और मुख्य विपक्षी दलों को जमकर खरी खोटी सुनाई और कहा हम सत्ता के भूखे नहीं हैं, लेकिन सामाजिक परिवर्तन के लिए सत्ता में आना जरुरी है। वक़्त आ गया है ज़ब सर्वसमाज को एकजुट होकर बाबा साहेब अम्बेडकर जी के विचारों और संविधान की रक्षा का जिम्मा उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यदि इस बार भी भाजपा की सरकार बन गई तो बाबा साहेब के संविधान को नष्ट कर दिया जाएगा।

बाबा साहब की जयंती पर मुजफ्फरनगर में बसपा सुप्रीमो की रैली का असर देखने को मिला। लाखों की संख्या में भीड़ मायावती को सुनने पहुंची। राजनीतिक हलकों में भी इस रैली को लेकर चर्चाएं रहीं। यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि बसपा सुप्रीमो की इस रैली से मुजफ्फरनगर और बिजनौर सीट पर बसपा प्रत्याशियों की स्थिति मजबूत होगी।

Posted in ,

Leave a comment