newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

फरार आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू

कारोबारियों के जश्न में हुई सनसनीखेज वारदात

पार्टी के दौरान युवक को होटल की छत से फेंका

बरेली। होटल रेडिसन में एक पार्टी के दौरान दो लोगों ने युवक के साथ मारपीट कर उसे छत से फेंक दिया। इज्जतनगर पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। दोनों पक्ष कारोबारी बताए गए हैं। पीड़ित युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

राजेंद्र नगर निवासी व्यापारी सुरक्षा फोरम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल का केमिकल सप्लाई का कारोबार है। उनका पुत्र सार्थक अग्रवाल अपने दोस्तों कीर्ति नगर निवासी तुषार मित्तल व प्रेमनगर निवासी नंदीकर सक्सेना के साथ शनिवार शाम पार्टी में शामिल होने होटल रेडिसन गया था। होटल में ड्राई फ्रूट कारोबारी ब्रजसूरी के भाई का रोका था। आरोप है कि समारोह में जनकपुर निवासी कपड़ा कारोबारी रिदिम अरोड़ा व उसका पिता सतीश अरोड़ा दोनों ही शराब पीये हुए थे।

Bareilly: होटल रेडिसन में बवाल, कारोबारी के बेटे को छत से फेंका वीडियो वायरल

छत से फेंकने का सीसीटीवी फुटेज

बताया गया है कि होटल की छत पर कहासुनी हो गई और रिदिम अरोड़ा ने अपने पिता संजीव अरोड़ा को बुला लिया। आरोप है कि पिता पुत्र ने सार्थक अग्रवाल के साथ मारपीट की और धक्का देकर होटल की छत के नीचे फेंक दिया। शोर सुनकर होटल स्टाफ मौके पर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही इज्जतनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल सार्थक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। होटल रेडिसन में मारपीट और कहासुनी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। रात 2:40 पर धक्का दे कर युवक को छत के नीचे फेंक दिया गया। इंस्पेक्टर इज्जतनगर जयशंकर सिंह ने बताया कि पिता पुत्र के खिलाफ मारपीट, जानलेवा हमला आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Posted in , ,

Leave a comment