newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

कब-कब किस राज्य में होंगे चुनाव, कब आएंगे नतीजे?

लोकसभा चुनाव 2024: सात चरणों में मतदान

केंद्रीय चुनाव आयोग के एलान के साथ ही 18वीं लोकसभा के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वर्तमान 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून, 2024 को पूरा हो रहा है।

चुनाव सात चरणों में होंगे और सभी सीटों के लिए मतों की गिनती 04 जून को होगी।

पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों के लिए 19 अप्रैल को मतदान हो चुका है। गज़ेट नोटिफिकेशन 20 मार्च को जारी हुआ था। इस दिन अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिज़ोरम, नगालैंड, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, अंडमान निकोबार, जम्मू कश्मीर, लक्षद्वीप, पुद्दुचेरी की कुल 102 सीटों पर वोट डाले गए।


दूसरा चरण (13 राज्यों की 89 सीटों के लिए चुनाव)

28 मार्च को गज़ेट नोटिफिकेशन।
26 अप्रैल को मतदान।
असम, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, राजस्थान, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर की कुल 89 सीटों पर मतदान होगा।

तीसरा चरण (12 राज्यों की 94 सीटों के लिए चुनाव)

12 अप्रैल को गज़ेट नोटिफिकेशन।
07 मई को मतदान।
असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दादर नागर हवेली और दमन दीव की कुल 94 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

चौथा चरण (10 राज्यों की 96 सीटों के लिए चुनाव)

18 अप्रैल को गज़ेट नोटिफिकेशन।
13 मई को मतदान।
आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर की कुल 96 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

पांचवां चरण (8 राज्यों की 49 सीटों के लिए चुनाव)

26 अप्रैल को गज़ेट नोटिफिकेशन।
20 मई को मतदान।
छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रेदश, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, लद्दाख की 49 सीटों पर मतदान होगा। 

छठा चरण (7 राज्यों की 57 सीटों के लिए चुनाव)

29 अप्रैल गज़ेट नोटिफिकेशन।
25 मई को मतदान।
बिहार, हरियाणा, झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और दिल्ली की कुल 57 सीटों पर मतदान होगा।

सातवां चरण (8 राज्यों की 57 सीटों के लिए चुनाव)

07 मई को गज़ेट नोटिफिकेशन।
01 जून को मतदान।
बिहार, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़ की कुल 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

उत्तर प्रदेश में मतदान प्रक्रिया (कुल सीट 80)

चरण 01, 19 अप्रैल Saharanpur, Kairana, Muzzafarnagar, Bijnor, Nagina, Muradabad, Rampur, Pilibhit

चरण 02, 26 अप्रैल Amroha, Meerut, Baghpat, Ghaziabad, Gautam Buddha Nagar, Bulandshahr (SC), Aligarh, Mathura

चरण 03, 07 मई Sambhal, Hathras, Agra, Fatehpur Sikri, Firozabad, Mainpuri, Etah, Badaun, Amla, Bareilly

चरण 04, 13 मई Shahjahanpur (SC), Lakhimpur Kheri, Dhaurahara, Sitapur, Hardoi, Misrikh, Unnao, Farrukhabad, Etawah, Kannauj, Kanpur, Akbarpur, Bahraich

चरण 05, 20 मई Mohanlalganj, Lucknow, Rae Bareli, Amethi, Jalaun, Jhansi, Hamirpur, Banda, Fatehpur, Kaushambi, Barabanki, Faizabad, Kaiserganj, Gonda

चरण 06, 25 मई Sultanpur, Pratapgarh, Phulpur, Allahabad, Ambedkarnagar, Shravasti, Dumariyaganj, Basti, Sant Kabir Nagar, Lalganj (SC), Azamgarh, Jaunpur, Machhilshahr, Bhadohi

चरण 07, 01 जून Maharajganj, Gorakhpur, Kushinagar, Deoria, Bansgaon (SC), Ghosi, Salempur, Ballia, Ghazipur, Chandauli, Varanasi, Mirzapur, Robertsganj (SC)

Posted in ,

Leave a comment