newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बढ़ चढ़ कर जुटे श्रद्धालु, ग्रहण किया प्रशाद

मलिहाबाद में बड़े धूमधाम से मनाया हनुमान जन्मोत्सव, भंडारा

मलिहाबाद, लखनऊ। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर श्री दयालु बालाजी सरकार मन्दिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हनुमान भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए प्रशाद ग्रहण किया।

ग्राम पंचायत भदवाना के ग्राम वाजिद नगर में स्थित श्री दयालु बालाजी सरकार मन्दिर पर सोमवार को हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। दूसरे मंगलवार को यहां के संस्थापक मोहित यादव (टिल्लन) द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम उनके द्वारा दर्जनों कन्याओं की पूजा कर उन्हें प्रसाद ग्रहण कराया गया। उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से अंतरात्मा को शांति मिलती है। इसलिये हमें प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिये। संस्थापक मोहित यादव ने कहा कि बुराई के खिलाफ जीत हासिल करने व सुरक्षा प्रदान करने की क्षमता वाले देवता के रूप में हनुमान जी को पूजा जाता है। हनुमान जी को देवता वायु यानी पवन देवता का पुत्र कहा जाता है। सनातन धर्म के अनुसार सूर्य देव को हनुमान जी का गुरु माना जाता है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान कालेश्वर प्रसाद सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।

Posted in ,

Leave a comment