जनसुनवाई के दौरान कुल 57 शिकायतों को सुनकर निस्तारण के निर्देश
कानून व्यवस्था मुकम्मल बनाए रखने को पुलिस अधीक्षक की कवायद
मुख्य मार्गों, बाजार एवं अन्य भीड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त
बिजनौर। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ नगर बिजनौर में मुख्य मार्गों, बाजार एवं अन्य भीड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त की गई।


इस पूरी कवायद के पीछे अपराध नियंत्रण/शांति एवं कानून व्यवस्था तथा आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करना मुख्य उद्देश्य रहा। पैदल गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चेकिंग कराई गई। साथ ही सर्वसंबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर भी मौजूद रहे।






वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय पर जनसुनवाई के दौरान कुल 57 शिकायतों को सुना गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने समस्त प्रार्थना पत्र (शिकायतों) पर प्रभावी कार्यवाही हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया।

Leave a comment