newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

RCTI कम्प्यूटर सेंटर पर हुई वारदात से मची अफरातफरी

गंभीर घायल शिक्षिका हायर सेंटर रेफर

चंद घंटों में पुलिस ने आरोपी छात्र को दबोचा 

कंप्यूटर शिक्षिका को क्लास रूम में छात्र ने दिनदहाड़े गोली मारी

बिजनौर। नगर के एक कम्प्यूटर सेंटर पर पढ़ाते समय शिक्षिका को उसी सेंटर के छात्र ने दिनदहाड़े गोली मार दी। घायल शिक्षिका को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर देखते हुए उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना कोतवाली नगर पुलिस मौके पर पहुंची। एएसपी सिटी संजीव कुमार वाजपेई व सीओ सिटी संग्राम सिंह ने मौका मुआयना किया। उधर चंद घंटों के भीतर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। कंप्यूटर सेंटर के स्टाफ और अध्ययनरत छात्र छात्राओं में दिनदहाड़े हुई इस वारदात से दहशत व्याप्त हो गई है।

जिला अस्पताल में भर्ती कंप्यूटर शिक्षिका

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब सवा 10 बजे नगर के नूरपुर रोड स्थित आरसीटीआई कम्प्यूटर सेंटर पर शिक्षिका कोमल देवल को उसी सेंटर पर पढ़ने वाले छात्र प्रशांत कुमार ने गोली मार दी। प्रत्यक्षदर्शी छात्र छात्राओं के अनुसार घटना से कोचिंग सेंटर में अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक नगर स्थानीय संजीव कुमार वाजपेई पुलिस के साथ पहुंचे। 

कंप्यूटर सेंटर पर जांच, पड़ताल करते पुलिस

कंप्यूटर सेंटर स्टाफ के अनुसार मोहल्ला चौधरियान निवासी शिक्षिका कोमल देवल पिछले तीन वर्षों से इस सेंटर में कोचिंग दे रही है। यह भी बताया कि ग्राम शादीपुर थाना कोतवाली देहात निवासी आरोपी छात्र प्रशांत कुमार पुत्र लवकुश ने वर्ष 2020 में कंप्यूटर सेंटर में कंप्यूटर कोर्स किया था। अब रिविजन करने के लिए सेंटर में आ रहा था। बताया गया कि आरोपी छात्र शिक्षिका को काफी दिनों से परेशान कर रहा था। कंप्यूटर सेंटर के स्टाफ और अध्ययनरत छात्र छात्राओं में दिनदहाड़े हुई इस वारदात से दहशत व्याप्त हो गई है।

पुलिस हिरासत में आरोपी छात्र

एएसपी सिटी संजीव कुमार वाजपेई ने बताया कि स्थानीय पुलिस व स्वाट सर्विलांस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए अभियुक्त प्रशांत को पुलिस हिरासत में लिया गया है। घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया गया है। अभियुक्त से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

एएसपी सिटी संजीव कुमार वाजपेई
Posted in , ,

Leave a comment