दायरे में सीबीएसई/आईसीएसई बोर्ड के विद्यालय
01 सप्ताह में देना होगा 03 साल में लिए गए शुल्क का विवरण
जिला शुल्क नियामक समिति की बैठक में डीएम के निर्देश
शिकंजा: पुस्तकें, यूनिफॉर्म आदि के लिए स्कूल करें बाध्य तो कीजिए शिकायत
बिजनौर। जिले में संचालित समस्त सीबीएसई/आईसीएसई बोर्ड के विद्यालय विगत 03 वर्ष 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 में लिये गये शुल्क का विवरण अधिकतम 01 सप्ताह में कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक बिजनौर में उपलब्ध करायेंगे। यह निर्देश जिलाधिकारी ने दिए हैं।

जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार शाम 4:30 बजे कलक्ट्रेट स्थित उनके कार्यालय कक्ष में जिला शुल्क नियामक समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त सीबीएसई/आईसीएसई बोर्ड के विद्यालय छात्रों से लिये जाने वाले शुल्क का विवरण अपनी बेवसाइट तथा नोटिस बोर्ड पर अनिवार्य रूप से प्रकाशित करायेंगे। उन्होंने कहा; समस्त अभिभावकों को सूचित किया गया है कि विद्यालय द्वारा विशिष्ट दुकान / प्रतिष्ठान से पुस्तकें, यूनिफॉर्म, जूते मौजे आदि क्रय करने हेतु बाध्य किया जाता है, तो इसके सम्बन्ध में जिला शुल्क नियामक समिति से शिकायत की जा सकती है।
बैठक में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग खंड, वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक उपस्थित रहे।
Leave a comment