रांची में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की बड़ी कार्रवाई
मंत्री के पीएस के नौकर के घर मिले रुपए 30 करोड़
रांची (एजेंसी)। लोकसभा चुनाव के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। राज्य की राजधानी रांची में कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इस क्रम में झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के पीएस के नौकर के घर से करीब 30 करोड़ रुपए मिले हैं। इसकी गिनती करने के लिए मशीन मंगाई गई है।

ईडी ने वीरेंद्र राम मामले में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल के नौकर के घर से भारी मात्रा में नकदी बरामद की है। ईडी ने कुछ योजनाओं के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फरवरी 2023 में झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र के. राम को गिरफ्तार किया था। नोट गिनने के लिए मशीन मंगाई गई है। इसका वीडियो भी ईडी की ओर से जारी किया गया है। लोगों को नौकर के घर में नोटों का अंबार देखकर हैरानी हो रही है। यहां बैग, सूटकेस और पॉलिथीन में भरकर नोटों की गड्डी रखी गई थी।
Leave a comment