कंप्यूटर सेंटर पर छात्र ने दिनदहाड़े मारी थी गोली
33 घंटे लड़कर मौत की जंग हारी शिक्षिका, संस्कार में पहुंचे युवक की गंगा में डूबकर मौत
बिजनौर। मेरठ में 33 घंटे लड़कर महिला कंप्यूटर शिक्षिका मौत की जंग हार गई। वहीं अंतिम संस्कार में शामिल होने गंगा बैराज पहुंचे युवक की गंगा में डूबकर मौत हो गई। मृतक युवक के माता पिता की मौत पहले ही हो चुकी है जब एकमात्र विवाहित बहन उत्तराखंड के काशीपुर में रहती है।
कोतवाली नगर स्थित काशीराम कॉलोनी रामलीला मैदान निवासी हिमांशु उर्फ भोलू (23 वर्ष) पुत्र मनीष रविवार को शिक्षिका कोमल के अंतिम संस्कार में अन्य युवकों के साथ गंगा बैराज गया था। इस दौरान वह घाट पर पहुंचा और नहाने के लिए गंगा में चला गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नहाते समय काफी आगे चला गया और रेत में फंस गया। जब वह डूब गया तो किसी ने उसके हाथ देखकर शोर मचा दिया। काफी देर बाद गंगा से हिमांशु को निकाल कर जिला अस्पताल लाया गया,जहां चिकित्सक रामकुमार ने हिमांशु को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि वह कांशीराम कॉलोनी में अकेला रहता था। उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है। उसकी एक बहन उत्तराखंड के काशीपुर में रहती है। पुलिस ने घटना की जानकारी हिमांशु की बहन को दे दी है। प्रभारी निरीक्षक सुशील सैनी ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

कांधा दिया और लकड़ियां भी चुनीं
मेहनत मजदूरी कर अपना पेट पालने वाला हिमांशु उर्फ भोलू मिलनसार था। उसे जानने वाले और आसपड़ोस के लोग उसे अच्छा व्यक्ति बताते हैं। यही कारण रहा कि कंप्यूटर शिक्षिका कोमल के दाहसंस्कार में वह गंगा बैराज घाट तक गया। स्टेडियम तक उसने अर्थी को कांधा दिया और फिर बैराज पर चिता के लिए लकड़ियां भी चुनीं। इसी दौरान वह नहाने को नदी में घुसा और अपनी जान गंवा बैठा। किसी को क्या पता था कि मौत उसे वहां खींच ले जायेगी।

मेरठ के अस्पताल में ली अंतिम सांस
शुक्रवार सुबह दिनदहाड़े महिला कंप्यूटर शिक्षिका कोमल को सेंटर पर ही छात्र ने गोली मार दी थी। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल से मेरठ रेफर किया गया था। शरीर में फंसी गोली से कराहती शिक्षिका ने 32 घंटे 51 मिनट तक मौत से जंग लड़ी, लेकिन उसे बचाया न जा सका। इस मामले में पुलिस ने छात्र प्रशांत पुत्र लवकुश निवासी शादीपुर को गिरफ्तार किया था। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने वारदात में प्रयुक्त तमंचा चार साल पहले युवक रचित से खरीदा था। पुलिस आरोपी प्रशांत के पिता लवकुश को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
आरोपी करता था एक तरफा प्यार
वर्ष 2022 में छात्र प्रशांत ने कंप्यूटर सेंटर में कोर्स किया था।इसी बीच वह शिक्षिका से एकतरफा प्यार करने लगा। कई बार उसने प्रपोज किया, मगर हर बार शिक्षिका मना कर देती थी। कोर्स के रिवीजन के बहाने वह फिर सेंटर पर आने लगा था।
कंप्यूटर सेंटर में खौफ बरकरार
घटना को लेकर विद्यार्थियों और शिक्षक शिक्षिकाओं में खौफ बरकरार है। यही कारण रहा कि शनिवार के बाद सोमवार को भी सेंटर की कक्षाओं में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम रही। वारदात को लेकर चर्चाएं भी होती रहीं।
केस होगा हत्या की धाराओं में तरमीम
एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने बताया कि शिक्षिका को गोली मारने का आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बेहतर इलाज दिलाने के बाद भी शिक्षिका को बचाया नहीं जा सका। वहीं आरोपी का चालान जानलेवा हमले की धाराओं में किया गया था। चालान के समय तक शिक्षिका अस्पताल में भर्ती और जिंदा थी। शिक्षिका की मौत होने के बाद अब पुलिस जानलेवा हमले के केस को हत्या की धारा में तरमीम करेगी।
Leave a comment