अशोक राणा के बाद अब निशाने पर शिवसेना जिला प्रमुख चौधरी वीर सिंह!
लोक निर्माण विभाग के भ्रष्ट ठेकेदारों के खिलाफ शिव सैनिकों का प्रदर्शन, डीएम को ज्ञापन
विधायक की तरह तुम्हें भी दिखा देंगे पिक्चर
बिजनौर। धामपुर से सत्ताधारी पार्टी के विधायक अशोक राणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। अबकी बार शिवसेना जिला प्रमुख चौधरी वीर सिंह को भी कथित तौर पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। समर्थकों के साथ प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे शिवसेना नेता ने इस बाबत जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
चांदपुर धनौरा मार्ग पर लोक निर्माण विभाग की तरफ से सड़कों का चौड़ीकरण कार्य किया जा रहा है। शिवसेना जिला प्रमुख चौधरी वीर सिंह ने अनियमितताओं की शिकायत चांदपुर उप जिलाधिकारी, लोक निर्माण के अधिशासी अभियंता व अपर जिलाधिकारी बिजनौर से की थी। अभी तक कोई कार्रवाई न होने पर शिव सैनिकों ने कलेक्ट्रेट में शिवसेना जिला प्रमुख चौधरी वीर सिंह व विजय मोहन गुप्ता के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। साथ ही जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान चौधरी वीर सिंह ने कहा कि इस निर्माण कार्य से संबंधित ठेकेदार द्वारा मुझ पर दबाव बनाकर शिकायत वापस लेने को कहा जा रहा है। वापस न लेने की स्थिति में अंजाम भुगत लेने की धमकी भी दी है और कहा है कि धामपुर विधायक अशोक राणा की तरह तुम्हें भी पिक्चर दिखा देंगे। अब वह शिकायत करने वाले सभी जनप्रतिनिधियों को इसी तरह का अंजाम भुगत लेने की धमकी दे रहे हैं। ऐसी भ्रष्ट कंपनियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की गई।
बताया गया है कि कुछ दिन पूर्व धामपुर विधायक अशोक राणा व उनके पुत्र समेत कई ज्ञात अज्ञात लोगों के खिलाफ इसी निर्माण कंपनी ने मुकदमा दर्ज कराया है।

Leave a comment