खनन टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
अवैध खनन व परिवहन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने को डीएम ने अपनाई सख्ती
बिजनौर। जिलाधिकारी ने जिले में अवैध खनन एवं परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के संबंध में कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि अंतर्राज्यीय अथवा अंतर्जनपदीय स्तर पर अवैध रूप से खनन का परिवहन करने वाले वाहनों पर समुचित रूप से नियंत्रण स्थापित करने के लिए गुजरने वाले संभावित मार्गों पर चेकिंग करें तथा वहां पर आवागमन करने वाले वाहनों का रजिस्टर भी बनाएं।

जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि निर्धारित चेक प्वाइंट पर चौबीसों घंटे ड्यूटी भी लगाना सुनिश्चित करें एवं निर्धारित स्थानों पर चेकिंग करने वालों के लिये व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए हट जैसा बनाना सुनिश्चित करें, जिससे वह आसानी से चेकिंग को अंजाम दे सकें।
उत्तराखंड की ओर से खनन
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उत्तराखंड साइड से खनन की सूचना है। इसलिए बार्डर एरिया सहित निर्धारित एवं आशंकित स्थानों में शक्ति की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि चैकिंग के दौरान अवैध खनन परिवहन पाए जाने पर वाहनों का चालान कर उनके विरुद्ध उचित कार्यवाही भी अमल में लाएं। डीएम नेे गलत नम्बर प्लेट लगाकर अवैध खनन करने वाले वाहनों पर भी उचित कड़ी कार्यवाही करने के निर्दश दिये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अवैध खनन एवं परिवहन में संलिप्त वाहनों और क्रशरों पर भी कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों को औचक निरीक्षण करने और छापेमारी कार्यवाही करने तथा बिना नंबर प्लेट व अवैध नंबर प्लेट वाले वाहनों पर भी कड़ी कार्यवाही की जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, वि/रा अरविंद कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा. रामअर्ज सहित सभी उप जिलाधिकारी, समस्त खनन अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Leave a comment