बीजेपी के सबका साथ सबका विकास नारे को अमली जामा पहना रहे माफिया
वीरूवाला में बड़े पैमाने पर जारी अवैध खनन
खनिज विभाग व पुलिस की मेहरबानी से खनन माफिया मालामाल
बिजनौर। नजीबाबाद के वीरूवाला में डंके की चोट पर अवैध खनन हो रहा है? खनिज विभाग व स्थानीय पुलिस की मेहरबानी से खनन माफिया मालामाल हो रहे हैं! सबका साथ सबका विकास का नारा बुलंद करने वाली भाजपा सरकार की इससे जबरदस्त किरकिरी हो रही है!
माफिया प्रदेश सरकार में सबसे मजबूत ?
जानकारी के अनुसार मधुरापुर मोर में हुए खनन के पट्टे की आड़ में वीरूवाला में बड़े स्तर पर अवैध खनन हो रहा है। खुद को प्रदेश सरकार में सबसे मजबूत बताते हुए खनन माफिया डंके की चोट पर अवैध खनन कर रहे हैं! तमाम शिकायतों के बावजूद जिला प्रशासन, पुलिस के आलाधिकारी एवं खनिज अधिकारी अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं? सूत्रों का दावा है कि मशीनों से अवैध खनन किया जा रहा है। खनन सामग्री से भरे ओवरलोड वाहन नजीबाबाद तहसील क्षेत्र की सड़कों का दम निकाल रहे हैं। मजाल है कि कोई भी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी इन ओवरलोड ट्रकों को सीज कर खनन माफियाओं को सबक सिखा सके।

सवालों का नहीं कोई जवाब
इस संबंध में गुरबाज सिंह ने डीएम व मंडलायुक्त को शिकायत कर कहा था कि नजीबाबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम मथुरापुर मोर में गाटा संख्या 98 का क्षेत्रफल 1.140 है। इस पर तेजपाल सिंह पुत्र मनफूल निवासी मथुरापुर मोर के नाम से बालू, बजरी व बोल्डर हटाने का पट्टा स्वीकृत हुआ था, लेकिन अवैध खनन ग्राम वीरूवाला में किया जा रहा है। शर्त संख्या 15 का उल्लंघन कर सार्वजनिक भूमि को क्षति पहुंचाई जा रही है। मानक से अधिक खनन किया जा रहा है और अवैध रूप से इसका परिवहन किया जा रहा है। दो मीटर से ज्यादा अवैध खनन से पर्यावरण को नुकसान हो रहा है। स्वीकृत स्थान से अलग बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा है। शर्त संख्या 11 में अत्यधिक पेड़ों का कटान किया गया है, लेकिन क्षतिपूर्ति स्वरूप कोई भी पेड़ नहीं लगाया गया है। न ही इन पेड़ों को काटने की अनुमति दी गई है।
Leave a comment