निजी नर्सिंग होम के एंबुलेंस चालक ने दिया खौफनाक वारदात को अंजाम
गले सहित शरीर पर पेचकस के 30 निशान
पेचकस से गोदकर पत्नी को मौत के घाट उतारा
मेरठ। जयभीम नगर कॉलोनी में देर रात पति ने पत्नी की पेचकस से गोद-गोदकर हत्या कर दी। महिला की चीख पुकार सुनकर पड़ोसियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेने के साथ ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से सूचना पाकर मृतक महिला के परिजन मौके पर पहुंच गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार दीपा के गले सहित शरीर पर पेचकस के 30 निशान थे।

पुलिस के अनुसार मेडिकल थाना क्षेत्र के कमालपुर निवासी दीपा की शादी करीब 10 साल पहले मवाना के ललित वर्मा पुत्र नरेंद्र के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ललित दीपा के साथ भावनपुर स्थित जयभीम नगर कॉलोनी में किराए के मकान में रहने लगा। पति एक निजी नर्सिंग होम की एंबुलेंस चलाता है। परिवार का सही से खर्च नहीं चलने के कारण पत्नी उससे कुछ और काम करने को कहती थी। इससे दोनों में झगड़ा होता रहता था। पति के घर वाले भी इनकी मदद नहीं करते थे।

बुधवार शाम को ललित और दीपा में झगड़ा हुआ था। इसके बाद सभी सोने चले गए। रात के लगभग दो बजे ललित उठा और अपनी पत्नी दीपा के ऊपर पेचकस से ताबड़तोड़ 30 वार कर दिए। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दीपा के छोटे भाई अक्षत ने बताया कि ललित सनकी टाइप का आदमी था। वह दीदी से आएदिन झगड़ा करता था। काफी दिनों तक घर से लापता हो जाता था। हम लोगों ने भी उसको समझाने की कोशिश की थी, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था। उसके दो बच्चे अंशुमन (7) और गुन्नू (6) हैं। एसओ भावनपुर संजय द्विवेद्वी ने बताया कि महिला की हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
Leave a comment