विभाग की छवि धूमिल करने पर एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
कमजोर को सताने में नापे गए दो पुलिसकर्मी
बिजनौर। चांदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बास्टा पुलिस चौकी पर तैनात दो सिपाहियों को एक व्यक्ति के साथ मारपीट के मामले में एसपी ने निलंबित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार विनोद पुत्र चरण सिंह निवासी मानपुर द्वारा सीयूजी नंबर पर पुलिस अघीक्षक नीरज कुमार जादौन को सूचना दी गई कि आरक्षी हिमांशु भड़ाना व हेमंत ने अनावश्यक रुप से मारपीट की है। प्रकरण की जांच प्रभारी निरीक्षक चांदपुर से कराई गई तो आरोप सत्य पाए गए। प्रभारी निरीक्षक थाना चांदपुर की प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अघीक्षक ने आरक्षी हिमांशु भड़ाना व हेमंत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। पीड़ित का मेडिकल परिक्षण कराकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Leave a comment