newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

जांच जारी होने के बावजूद पीड़ित ने सोशल मीडिया पर रोया दुखड़ा

एसएसपी ने किया निलंबित, अब सीओ पर लटकी कार्रवाई की तलवार

सीओ ने हेड कांस्टेबल से मांगा एसी और होम थियेटर !

बरेली। सीओ लाइन पर एसी लगवाने का आरोप लगाने वाले हेड कांस्टेबल को एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने निलंबित कर दिया है। वहीं सीओ लाइन पर कार्रवाई लगभग तय है!

जानकारी के अनुसार बरेली में मुख्य आरक्षी (हेड कांस्टेबल) धर्मेंद्र कुमार ने सीओ लाइन प्रियतोष त्रिपाठी पर एसी व होम थिएटर लगवाने का आरोप लगाया था! एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान के आदेश पर मई में जांच शुरू हुई। इस मामले में तीन दिन पहले हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार की शिकायत सोशल मीडिया पर वायरल हुई! इसकी जांच एसएसपी ने एसपी दक्षिणी मानुष पारीक को सौंप दी। उनकी रिपोर्ट के आधार पर धर्मेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया। एसएसपी ने कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसलिए अब सीओ लाइन पर शिकंजा कसना लगभग तय माना जा रहा है।

विभाग की छवि हुई धूमिल

धर्मेंद्र ने खरीदारी कराने के दौरान इसकी शिकायत न तो आरआई से की और न किसी अन्य अधिकारी से। जब उसे पद से हटा दिया गया तो उसने शिकायतें कीं। इसके पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि शिकायत पर जब उच्च स्तरीय अधिकारी जांच कर रहे थे तो इसे सोशल मीडिया पर डालकर अनावश्यक तूल दिया गया। इससे विभाग की छवि धूमिल हुई।

फ्री में ले चुके हैं फ्रीज और डिश का कनेक्शन

मामले को कदाचार की श्रेणी में माना गया है, क्योंकि संभव है कि यदि उसे पद से न हटाया जाता तो यह शिकायत कभी नहीं की जाती। पुलिस लाइन के मुख्य आरक्षी धमेंद्र कुमार ने आरोप लगाया था कि उसने आरआई के मौखिक निर्देश पर सीओ के सरकारी आवास में एसी लगवाया। जब वह एसी के अनुमति पत्र पर हस्ताक्षर कराने गया तो सीओ ने कहा कि इसे एडजस्ट करो। यह भी आरोप है कि इससे पहले सीओ फ्रीज और डिश का कनेक्शन भी ले चुके हैं, जिसका भुगतान नहीं किया गया। अब वह 46 हजार रुपए के होम थियेटर की मांग कर रहे थे। जब उसने मना किया तो सीओ ने उसे स्टोर इंचार्ज के पद से हटा दिया।

Posted in , ,

Leave a comment