कला कुटुम्ब फाउंडेशन जयपुर का 28 वा इंटरनेशनल इंस्पायर्ड ऑनलाइन आर्ट कम्पटीशन- 2024
इंटरनेशनल अवार्ड से नवाजी गई बिजनौर की कृतिका चौहान
बिजनौर। चित्रकार श्रीमती कृतिका चौहान को चित्रकला के क्षेत्र में इंटरनेशनल चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेकर शानदार पेंटिंग बनाने पर प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया है।इस बात को लेकर उनके परिजनों में हर्ष व्याप्त हैं।

डॉ. केएस चौहान की सुपुत्री व पुलकित शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती कृतिका चौहान चित्रकला की एक होनहार चित्रकार हैं। गत दिनों उन्होंने कला कुटुम्ब फाउंडेशन जयपुर द्वारा आयोजित 28 वें इंटरनेशनल इंस्पायर्ड ऑनलाइन आर्ट कम्पटीशन- 2024 में भाग लिया। इसमें उनके अलावा दुनिया भर के हजारों चित्रकारों ने भी भाग लिया था।

प्रतियोगिता में कृतिका चौहान को आदिवासी जनजीवन विषय पर पेंटिंग बनानी थी। उनके द्वारा वर्किंग वूमेंन विद हर चाइल्ड इन ट्रीबल एरिया की शानदार पेंटिंग बनाने के लिए उन्हें फाउंडेशन द्वारा प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया।

फाउंडेशन द्वारा उनको एक सर्टिफिकेट और ट्रॉफी प्रदान की गई हैं। इससे उनके परिवार में खुशी का माहौल है। कृतिका चौहान इससे पूर्व भी चित्रकला के क्षेत्र में कई नामचीन नेशनल व इंटरनेशनल अवार्ड प्राप्त कर चुकी हैं।

Leave a comment