स्वाति शर्मा को मिली महिला थाना बिजनौर की कमान
अब महिला थाना संभालेंगी लेडी सिंघम
बिजनौर। एंटी रोमियो अभियान में सड़क छाप मजनूओं की धूल उतारने वाली लेडी सिंघम स्वाति शर्मा को महिला थाने की कमान मिली है। एसपी ने उन्हें महिला थाना बिजनौर का प्रभारी बनाया है।

महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए स्थापित किए गए महिला थानों पर पुलिस अधिकारियों का विशेष ध्यान रहता है। शासन क मंशानुसार महिलाओं को त्वरित न्याय मिल सके, इसके लिए महिला थानों की कमान चुस्त दुरुस्त और साहसी पुलिस अफसर के हाथ में दी जाती है। इसी के चलते पुलिस अधीक्षक ने महिला थाना बिजनौर की प्रभारी पद पर फेरबदल की है। उन्होंने स्वाति शर्मा को महिला थाना का प्रभारी बनाया है।

वर्तमान में स्वाति शर्मा वन स्टॉप सेंटर की कमान थामे हुए हैं। इससे पहले वह एंटी रोमियो स्क्वाड में रहते हुए महिलाओं को परेशान करने वाले सड़क छाप मजनूओं की धूल उतार चुकी हैं। उनके नेतृत्व में एंटी रोमियो टीम इतनी सक्रिय थी कि स्कूल, कालेज तथा बाजारों में लड़कियों व महिलाओं पर छींटाकशी करने वाले सड़क छाप मजनू लगभग गायब से हो गए थे। उन्होंने सड़क छाप मजनू को सबक सिखाकर उन्हें वर्दी की ताकत का अहसास कराया था, इस कारण उन्हें लेडी सिंघम कहा जाने लगा था। अब स्वाति शर्मा को महिला थाना बिजनौर की कमान मिलने से उम्मीद जताई जा रही जा रही है कि थाने में आने वाली महिलाओं को त्वरित न्याय मिलेगा तथा उन्हें पुलिस की छत्रछाया दी जाएगी।
Leave a comment