विधायक के घर के पास कपड़ा कारोबारी के घर पर बदमाशों का धावा
बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर लूटी लाखों की नगदी व जेवरात
नए एसएसपी को बदमाशों की खुली चुनौती, दिनदहाड़े लूट
मेरठ। नौचंदी थाना क्षेत्र अंतर्गत पॉश कॉलोनी शास्त्री नगर में आज दिनदहाड़े कपड़ा कारोबारी के घर पर लाखों की लूट हो गई। सरकारी कर्मचारी बनकर घुसे दो बदमाशों ने बुजुर्ग दंपति व उनकी रिश्तेदार को गन पॉइंट पर बंधक बनाकर लूटपाट की।

खास बात ये है कि घटनास्थल सरधना विधायक अतुल प्रधान के घर के पास ही बताया गया है। यहां पुलिस सुरक्षा गार्ड की तैनाती के अलावा दिन रात लोगों की आवाजाही रहती है। नवांगतुक एसएसपी विपिन टाडा से शिकायत के बाद पुलिस अचानक एक्शन मोड में आ गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सरकारी कर्मचारी बनकर घर में घुसे दो बदमाशों ने बुजुर्ग दंपति व उनकी महिला रिश्तेदार को गन पॉइंट पर बंधक बना लिया! बुजुर्ग ने अपनी जान की भीख मांगी तो बदमाशों ने तीनों को एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद लाखों की नगदी व जेवरात लूट कर फरार हो गए। बंधकों ने तमाम कोशिश की लेकिन पड़ोसियों तक उनकी आवाज नहीं पहुंच सकी। काफी देर बाद पड़ोस की ही एक महिला ने सुनकर और लोगों को बुलाकर दरवाजा खुलवाया। मौके पर पहुंची पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि बदमाशों ने पूरे घर को तलाशने तक तीनों को कमरे में घंटों तक बंद रखा। पीड़ित बुजुर्ग चंद्रमोहन गोयल ने इसकी शिकायत एसएसपी विपिन टाडा से की है। एसएसपी ने पीड़ित दंपति को बदमाशों को पकड़ने का आश्वासन दिया है। बुजुर्ग दंपति के बच्चे विदेश में रहते हैं।
Leave a comment