जल निगम के रिटायर्ड इंजीनियर के घर में दिया था वारदात को अंजाम
घर में कुछ दिन पहले काम करने आई लेवर पर सच निकला शक
मुठभेड़ में दबोचे गए हत्या व लूट के आरोपी दो बदमाश
मेरठ। कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने रिटायर्ड इंजीनियर के घर हत्या और लूट में शामिल दो बदमाशों को देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। इनमें से एक को गोली लगी है। बदमाशों के कब्जे और निशानदेही पर इंजीनियर के घर से लूट का माल, सोने, चांदी की ज्वैलरी, तमंचा और एक बिना नंबर की बाइक बरामद की गई है। मास्टरमाइंड अभी भी फरार है।

पुलिस के अनुसार 16 जून को कोतवाली थाना क्षेत्र के स्वामीपाड़ा में जल निगम के रिटायर्ड इंजीनियर के घर में तीन बदमाशों ने धावा बोल दिया था। इंजीनियर की बेटी अंजू की गला रेतकर हत्या करने के साथ ही बदमाशों ने उनकी पत्नी सविता को भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद घर में रखी नगदी सहित 25 लाख कीमत की सोने, चांदी की ज्वैलरी लूट कर फरार हो गए। छोटी बेटी ने घर पहुंचने पर बहन की लाश देखी तो पुलिस, पड़ोसियों को बुलाया। पुलिस का पहला शक घर में कुछ दिन पहले काम करने आई लेवर पर गया। शक सही निकला और पुलिस को बदमाशों का सुराग लग गया। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने परतापुर क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक आते दिखे तो उन्हें रुकने का इशारा किया गया। इस पर बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग कर फरार होने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की। एक गोली बदमाश के पैर में लगी और बाइक लड़खड़ा कर गिर गई। घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया गया।

पकड़े गए आरोपियों के नाम समर पुत्र लियाकत निवासी काशी गांव मेरठ और अयान पुत्र इमरान निवासी इंचौली मेरठ बताए गए हैं। मुठभेड़ के दौरान समर के पैर में गोली लगी है । इनके खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे और निशानदेही पर इंजीनियर के घर से लूट का माल, सोने, चांदी की ज्वैलरी, तमंचा और एक बिना नंबर की बाइक बरामद की है।मास्टरमाइंड उमर अभी फरार है, पुलिस टीम उसकी तलाश में हैं।
Leave a comment