पुलिस ने चंद घंटे में ही किया वृद्धा से लूट का खुलासा
आर्थिक तंगी से परेशान होकर दिया लूट को अंजाम
मेरठ। आर्थिक तंगी से परेशान होकर तीन अभियुक्तों ने रेलवे थाना क्षेत्र स्थित न्यू प्रेमपुरी में दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला से लूट की घटना को अंजाम दिया था। यह खुलासा पुलिस ने घटना के चंद घंटों के भीतर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के बाद किया है।

रेलवे थाना क्षेत्र स्थित न्यू प्रेमपुरी में दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला को गन पॉइंट पर बंधक बनाकर लूटपाट करने की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाशों के नाम आमिर उर्फ पकौड़ी व मोनू हैं। आमिर उर्फ पकौड़ी रेलवे रोड का रहने वाला है जो कि फिलहाल हापुड़ रोड पर रहता है। दूसरा आरोपी मोनू खरखोदा में रहता है।

एसपी सिटी ने बताया कि दोनों के पास से लूट का सामान दो मोबाइल फोन, दो सोने की अंगूठियां व लौंग और करीब 28 हजार नगद रुपए भी बरामद हुए हैं। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह आर्थिक तंगी से परेशान थे, जिसके चलते उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया। बताया गया है कि आरोपी आमिर उर्फ पकौड़ी पहले भी चोरी की वारदात में जेल जा चुका है। एसपी सिटी ने बताया कि इनका एक साथी अभी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश जारी है।
Leave a comment