एक दिन पहले शास्त्री नगर में हुई थी लूट
सुबह तड़के घर में वृद्धा को बंधक बनाकर लाखों की लूट
मेरठ। एक दिन पहले शास्त्री नगर में हुई लूट का पुलिस अभी तक खुलासा भी नहीं कर पाई थी कि शनिवार सुबह फिर बेखौफ बदमाशों ने रेलवे रोड के न्यू प्रेमपुरी में लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। यहां अकेली रहने वाली बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर नकाबपोश बदमाश जेवरात और नकदी समेट कर ले गए। सूचना पाकर पुलिस में हड़कंप मच गया है। एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। बदमाशी की घर पकड़ के लिए टीमों को लगाया गया है। सूत्रों से पता चला है कि पुलिस बदमाशों तक पहुंच गई है और जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।


मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली प्रतिमा मंडल पुत्री योगेश मंडल रेलवे रोड थाना क्षेत्र के न्यू प्रेमपुरी में रहती हैं। उनके पिता आर्मी से रिटायर हैं। उनकी पेंशन के सहारे ही वह अपना गुजारा करती हैं। सुबह करीब 5:00 बजे छत के रास्ते बदमाश उनके घर में घुसे और महिला को बंधक बना लिया। मुंह में कपड़ा ठूंसने के बाद बदमाशों ने उनके हाथ पैर बांध दिए और पूरा घर खंगाल दिया। बदमाशों ने घर में से नकदी और जेवरात समेत लिये। इस दौरान बदमाशों ने महिला से मारपीट भी की। बाद में बदमाश उनके हाथ पैर बांधकर गोली मारने की धमकी देते हुए फरार गए। बदमाशों के जाने के बाद महिला ने किसी तरह खुद को बंधनमुक्त किया और पड़ोसी को सूचित किया। इसके बाद आसपास के लोग वहां एकत्र हो गए। प्रतिमा बहुत डरी हुई थी। लोगों ने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद रेलवे रोड इंस्पेक्टर मौके पर पहुंच गए। दिन निकलते ही लूट की वारदात की सूचना पाकर एसएसपी विपिन ताडा भी मौके पर पहुंचे और पीड़िता से बातचीत की। फिलहाल बदमाशों की संख्या तीन बताई जा रही है। पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। बताया जाता है की महिला के घर के ठीक सामने सेना का फार्म हाउस है, जहां काफी समय से अनैतिक गतिविधियों देखने को मिल रही हैं।एसएसपी ने तीन टीमों का गठन करते हुए बदमाशों की तलाश में लगा दिया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि बदमाशों का पता लगा लिया गया है।
बदमाश करीब डेढ़ लाख रुपये की नकदी व जेवरात ले गए हैं। सीसीटीवी के जरिये बदमाशों का पता लगाया जा रहा है। टीमें उनके करीब पहुंच गई हैं। घटना का अनावरण जल्द ही किया जाएगा ~ विपिन ताडा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ।
Leave a comment