newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

सरकार ने आम आदमी के लिए सुलभ कराया इंसाफ : सदर विधायक

खत्म हो गया अंग्रेजों के जमाने का कानून: सूचि चौधरी

बिजनौर। सरकार ने अंग्रेजों के जमाने के कानून को खत्म कर नया कानून बनाकर आम आदमी के लिए इंसाफ सुलभ कराया है। यह बात सदर विधायक सूचि चौधरी ने थाना शहर कोतवाली में आयोजित कार्यक्रम में कहीं।

जिले के थानों में हुआ जागरूक गोष्ठी का आयोजन

दरअसल नए कानून के बारे में जानकारी देने के लिए सोमवार को पूरे जिले के थानों में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। सोमवार से तीन नए कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू हो गए हैं। जागरूकता गोष्ठियों में ग्राम प्रधान, गणमान्य लोग और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। इस दौरान उन्हें नए कानून के बारे में जानकारी दी गई।

हर घटना की फोरेंसिक जांच

इसी क्रम में शहर कोतवाली में आयोजित कार्यक्रम में एसपी नीरज कुमार जादौन ने कहा कि इस कानून से आमजन को लाभ मिलेगा। हर घटना की फोरेंसिक जांच होगी। फोरेंसिक जांच के लिए हर जिले में एक मोबाइल टीम रहेगी। उस गाड़ी में फोरेंसिक जांच के सभी उपकरण मौजूद रहेंगे। जांच और अपराधी से बरामदगी के समय वीडियोग्राफी बनाई जाएगी।

पीड़ित की बढ़ेगी ताकत: ऐश्वर्य चौधरी “मौसम”

वरिष्ठ भाजपा नेता ऐश्वर्य चौधरी “मौसम” ने कहा कि  नए कानून से पीड़ित की ताकत बढ़ेगी। कोई भी पीड़ित कहीं भी बैठकर किसी भी थाने में रिपोर्ट दर्ज करा सकता है। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता डा. बीरबल सिंह, किसान नेता कैलाश लांबा, विनोद उर्फ बिट्टू, रालोद नेता शमशाद अंसारी, सीओ सिटी संग्राम सिंह और शहर कोतवाल उदयप्रताप सिंह मौजूद रहे।

Posted in ,

Leave a comment