newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में नए कानून के तहत दर्ज हुई पहली रिपोर्ट

भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 106 के तहत दर्ज हुआ पहला मुकदमा

नए कानून के तहत दर्ज हुई यूपी की पहली एफआईआर

लखनऊ। भारत में तीन नए अपराध कानून आज 01 जुलाई से अस्तित्व में आ गए हैं. इनमें भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) शामिल हैं. खास बात ये है कि इन नए कानूनों पर सबसे पहले उत्तर प्रदेश में अमल किया गया है. नए कानून के तहत यूपी में पहली पुलिस रिपोर्ट दर्ज की है.

आज जुलाई 2024 की पहली तारीख से लागू भारतीय न्याय संहिता के तहत उत्तर प्रदेश का पहला मुकदमा पश्चिम उत्तर प्रदेश के अमरोहा में दर्ज हुआ है. यह मुकदमा भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 106 के तहत दर्ज हुआ है. अमरोहा के रेहरा थाने में सुबह 9:51 पर इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना में मौत की धाराओं में राजवीर उर्फ रज्जू और भूप सिंह उर्फ गोलू के खिलाफ यह मामला दर्ज हुआ. बताया गया है कि ग्राम ढकिया खादर के संजय सिंह ने अपने पिता जगपाल की मौत के मामले में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. तहरीर में बताया कि आरोपियों के खेत में लगे बिजली के तार के करंट से संजय सिंह के पिता की मौत हो गई.

इस तहरीर पर दर्ज हुई पहली FIR

अमरोहा जिले के थाना रहरा निवासी संजय सिंह ने पुलिस में तहरीर दी कि उसके पिता जगपाल उर्फ मंगला 01 जुलाई की सुबह लगभग 6.30 बजे अपने खेत में धान की रोपाई करने गए थे. उनके खेत के बराबर में राजवीर का ईख का खेत है. राजवीर और उसके लड़के भूप सिंह ने खेत में बिजली के तार लगा रखे हैं, जिसका करंट खेत में फैला रहता है. इन्हीं तारों की वजह से फैले करंट में उनके पिता चपेट में आ गए. पिता को फौरन उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए, वहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान उन्हें मृतक घोषित कर दिया.

Posted in , ,

Leave a comment