newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के धारा रेंज में मादा बाघ का शव मिलने से हड़कंप

झालू के निकट का मामला, ग्रामीणों में दहशत व्याप्त

रसूलपुर रोड पर टहलकदमी कर रहे 4~5 गुलदार

बिजनौर। नगर पंचायत झालू के निकट रसूलपुर रोड पर 4 से 5 गुलदार देखे जाने से किसानों में दहशत का माहौल है। शिक्षक संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं किसान नेता मा. गिरिराज सिंह के नेतृत्व में किसानों ने नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेंद्र चौधरी सहित एसडीओ एवम वन क्षेत्राधिकारी महेश चंद्र गौतम को समस्या से अवगत करा दिया है। दूसरी ओर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के धारा रेंज में मादा बाघ का शव मिलने से हड़कंप मच गया है।

नगर पंचायत झालू में रसूलपुर रोड पर कान्हा गोशाला के निकट किसानों ने लाडो तालाब में 2 गुलदार देखे, जिससे उनमें दहशत व्याप्त हो गई। मोहल्ला नसीरयान निवासी प्रिंस पुत्र जितेंद सिंह, मोंटी पुत्र गौतम, संदीप पुत्र नरेश, सिद्धान्त पुत्र बलराम सिंह, संजीव कुमार पुत्र विजयपाल सिंह, संजय कुमार उर्फ दुष्यंत पुत्र रामपाल सिंह का कहना है कि झालू के निकट रसूलपुर रोड पर मौजा नसीरपुर नजमुद्दीन व लालपुर में कई गुलदार देखे गए है। उन्होंने कहा कि गुलदारों ने पूर्व में एक कुत्ते व बछड़े को खा लिया है। इन दिनों गुलदार खेतों में घूम कर दहशत फैला रहे हैं। किसान इधर-उधर छुपकर अपनी जान बचा रहे हैं। यदि जल्द ही इन गुलदारों को नहीं पकड़ा गया तो बड़ी अनहोनी हो सकती है, जिसका जिम्मेदार वन विभाग होगा।

शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं किसान नेता मा. गिरिराज सिंह ने कहा कि गुलजारों ने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना रखा है, जिससे किसान परेशान हैं। काफी दिनों से गुलदार झालू के निकट घूम रहा है किंतु वन विभाग ध्यान नहीं दे रहा है फिर भी हमने मीडिया के माध्यम से डीएफओ व एसडीओ एवं स्वयं वन क्षेत्र अधिकारी और झालू चेयरमैन लोकेंद्र चौधरी को इस संबंध में सूचना दे दी है। उम्मीद है कि जल्द ही क्षेत्रवासी गुलदारों की समस्या से निजात पा लेंगे।

वन क्षेत्र अधिकारी महेश चंद गौतम का कहना है कि एक लेटर लिखवा कर विभाग में दिलवा दीजिए, जिसके बाद पिंजरा लगवा दिया जाएगा। झालू चैयरमेन लोकेंद्र चौधरी ने बताया कि लेटर भिजवाया जा रहा है और विभाग से भी इस संबंध में बात कर ली जाएगी। गुलदार को पकड़ने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा।

धारा रेंज में मादा बाघ का शव

अफजलगढ़। गुरुवार सुबह कॉर्बेट टाइगर रिजर्व स्थित धारा रेंज में मादा बाघ का शव मिलने से विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में मादा बाघ के शव को पोस्टमार्टम के लिए रेस्क्यू सेंटर लाया गया। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर धीरज पांडे ने बताया कि मृत मादा बाघ की उम्र लगभग 8 वर्ष थी। डॉक्टर के पैनल को बुलाकर मादा बाघ के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, ताकि मृत्यु के सही कारण का पता चल सके।

Posted in , ,

Leave a comment