newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

अनुशासित कहे जाने वाली पार्टी के नेता का कारनामा

12~14 साल से सिर्फ टहलाए जा रहे हैं नेता जी

नेता जी हजम कर गए विज्ञापन के ₹ 30 हजार !

सत्ता भी गजब की चीज है। जिसके हाथ में हो, वो सिकंदर बन जाता है। दरअसल अनुशासित कहे जाने वाली पार्टी के नेता ने ऐसा कारनामा किया है कि सुन कर लोग थू थू करने लगें। अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित करवा तो लिए, लेकिन पेमेंट देने की बारी आई तो …। कुल मिलाकर 30 हजार रुपए हजम किए बैठे हैं, करीब 12~14 साल से। पहले कई साल तक तो आजकल में कर देंगे, कहते रहे। फिर कॉल रिसीव करना ही बंद कर दिया। जुम्मा जुम्मा एक हफ्ते पहले कई साल बाद कॉल रिसीव कर ली और आधा पेमेंट करने का वायदा भी किया। … लेकिन वो भी नेता जी का वायदा ही तो था। अब फिर उन्हें सांप सूंघ गया है और वह कॉल रिसीव नहीं कर रहे। महत्वपूर्ण पदों पर बैठकर बेईमानी और दलाली से अकूत संपत्ति अर्जित कर चुके नेता जी की शिकायत उनके पार्टी अध्यक्ष आदि से कहने की तैयारी है। उनका नाम भी अगली पोस्ट में खोला जाएगा। उनके घर और गांव में पोस्टर भी लगेंगे, पंपलेट भी बंटेंगे। …और हां, उक्त रकम बैंक या डाक घर में जमा होती तो अब तक दो, तीन गुना हो गई होती!

Posted in , , ,

Leave a comment