सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है चालान की कॉपी
बिना हेलमेट कार चलाना पड़ा भारी, ₹ 01 हजार का चालान!
उत्तर प्रदेश के औरैया से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. दरअसल यहां पुलिस ने एक शख्स का चालान बिना हेलमेट कार चलाने के लिए कर दिया. जब कार मालिक को इसके बारे में जानकारी मिली तो उसने अपना सिर पीट लिया।
औरैया। ट्रैफिक नियमों को लेकर अक्सर सख्त रहने वाली पुलिस ने अजीब कारनामा कर दिया है. आपने बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने पर चालान कटने के बारे में तो कई बार सुना होगा, लेकिन क्या कभी सुना है कि हेलमेट नहीं लगाने पर किसी कार ड्राइवर का चालान काट दिया गया हो. ये अजब- गजब कारनामा उत्तर प्रदेश की औरैया पुलिस ने कर दिखाया है. सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते यूपी पुलिस के कारनामे पर यूजर्स खूब चटखारे ले रहे हैं.

मामला औरैया जनपद के अयाना थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. दरअसल औरैया पुलिस ने बिना हेलमेट पहने कार चलाने वाले शख्स पर 01 हजार रुपए का चालान ठोक दिया है. इतना ही नहीं बकायदा गाड़ी के फोटो के साथ चालान भी अपलोड किया है. इस चालान की कॉपी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
हैरान परेशान कार चालक ने ली कोर्ट की शरण
फाइन के बारे में पता चलते ही कार चालक के भी होश उड़ गए. मामला 12 जून 2022 का बताया जा रहा है. आरटीओ ऑफिस से पता चला बिना हेलमेट कार चलाने पर चालान किया गया है. इसके बाद अब मामला अदालत में चल रहा है. दरोगा का ट्रांसफर भी हो चुका है. वैसे पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है.
पहले भी हुए बिना हेलमेट पहने कार चलाने पर चालान

पहले भी बिना हेलमेट पहने कार चलाने पर चालान के मामले सामने आ चुके हैं। उत्तर प्रदेश के झांसी में स्थानीय ट्रक यूनियन के प्रमुख बहादुर सिंह परिहार को शहर की यातायात पुलिस से मई 2024 में एक संदेश मिला जिसमें उन्हें जुर्माने की सूचना दी गई। परिवहन वेबसाइट की जांच करने पर उन्होंने पाया कि उसमें लिखा था कि उन्हें बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाते हुए पकड़ा गया है। लेकिन वह अपनी ऑडी कार चला रहे थे। इस अनोखे अपराध के लिए उन पर 1,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। वहीं अगस्त 2019 में अलीगढ़ में सुरेश गुप्ता का 500 रुपए का ई चालान महज इसलिए काट दिया गया कि उन्होंने कार चलाते वक्त हेलमेट नहीं पहना था।

Leave a comment