फतेहपुर के विकास का दावा- नाग ने सपने में आकर कही ये बात
नहीं बचा सकेगी कोई भी शक्ति, तांत्रिक और डॉक्टर
अब तक 6 बार काट चुका है नाग
‘तीन बार और डसूंगा, नौवीं बार तू नहीं बचेगा…’
फतेहपुर। सर्पदंश से पीड़ित युवक ने दावा किया है कि सपने में आए सांप ने 09 बार काटने की चेतावनी दी है. सांप ने कहा कि आठवीं बार तक तो बच जायेगा, लेकिन नौंवी बार कोई भी शक्ति, तांत्रिक और डॉक्टर नहीं बचा पाएगा.
यूपी के फतेहपुर जिले में विकास दुबे नाम के युवक को डेढ़ महीने के अंदर सांप ने छठी बार काट लिया. गनीमत है कि इलाज के बाद विकास इस बार भी ठीक हो गया. इस घटना से विकास के परिजनों के साथ-साथ डॉक्टर भी हैरान हैं. परिजन बड़ी अनहोनी की आशंका से डरे-सहमे हैं. इस बीच पीड़ित विकास ने एक नया दावा कर सभी को चौंका दिया.

शनिवार और रविवार को ही डसा
विकास दुबे के अनुसार सांप ने उसे हमेशा शनिवार और रविवार को ही डसा है. जब सांप ने तीसरी बार काटा था तो उसी रात वो सांप सपने में भी आया था और बोला कि मैं तुझे 9 बार काटूंगा. आठवीं बार तक तो तू बच जाएगा, लेकिन नौंवी बार तुझे कोई भी शक्ति, तांत्रिक और डॉक्टर नहीं बचा पाएगा. तुझे अपने साथ ले जाऊंगा.
34 दिन में छठी बार सांप ने काटा
सर्पदंश से पीड़ित 24 वर्षीय विकास दुबे फतेहपुर के मलवा थाना क्षेत्र के सौरा गांव का रहने वाला है. विकास ने बताया कि उसे 34 दिन में छठी बार सांप ने काटा है. हर बार सांप के काटने से पहले ही उसे खतरे का आभास भी हो जाता है. शनि-रवि के दिन ही सांप काटता है. तीन बार जब सांप काट चुका था तो इलाज करने वाले डॉक्टर साहब ने सलाह दी थी कि तुम अपना घर छोड़ कर कहीं बाहर रहो. इसके बाद मैं अपने मौसी के यहां चला गया. मगर सांप ने वहां भी मुझे काट लिया. उसके बाद मैं अपने चाचा के घर पर रहने गया, लेकिन सांप ने मेरा पीछा वहां भी नही छोड़ा और छठी बार डस लिया।

- विकास के मुताबिक, जब सांप काटता है तो पहले से अभास हो जाता है कि आज मुझे सांप काटने वाला है. अपने घर में सबको बता देता हूं कि आज के दिन मुझे सांप डसेगा. हाल ही में सांप ने सपने में आकर कहा है कि वो तीन बार अभी और काटेगा. नौवीं बार में जान चली जाएगी. कोई दैवीय शक्ति या डॉक्टर नहीं बचा पाएगा. ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार से मेरी मांग है कि मेरा आयुष्मान कार्ड बनवा दिया जाए और कुछ आर्थिक मदद की जाए.
- डेढ़ महीने से सांप के डसने का सिलसिला चल रहा
- पीड़ित के परिजनों के मुताबिक, पहली बार 2 जून की रात करीब नौ बजे बिस्तर से उतरते हुए विकास को सांप ने काटा था. जिसपर वो उसे एक प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज के लिए ले गए. वहां दो दिन तक विकास भर्ती रहा. इलाज के बाद ठीक होकर घर आ गया.
- इसके बाद फिर 10 जून की रात विकास को सांप ने काट लिया. परिजन उसी निजी अस्पताल में विकास को ले गए. इलाज हुआ और विकास फिर ठीक होकर घर चला आया. हालांकि, तमाम सावधानी बरतने के बाद भी 17 जून को फिर सांप ने डस लिया. परिजन फिर से उसे उसी अस्पताल में ले गए और इलाज हुआ और विकास ठीक हो गया. चौथी बार सांप ने इस घटना के चार दिन बाद ही विकास को अपना शिकार बना लिया.
- वह भागकर मौसी के यहां गया लेकिन सांप ने उसका पीछा नहीं छोड़ा. बीते दिनों वो चाचा के यहां गया था मगर फिर से वही कांड हो गया. सांप ने चाचा के यहां भी विकास को डस लिया. इस घटना से परिजन दहशत में हैं.

मेडिकल बोर्ड ने शुरू की जांच
सीएमओ डा. राजीव नयन गिरी के मुताबिक, पीड़ित के परिजनों द्वारा बताया गया कि सांप काटने पर वे हर बार एक ही प्राइवेट अस्पताल में जाते हैं. इसकी भी जांच की जा रही है कि आखिर उसी अस्पताल में क्यों इलाज होता है. पता तो चले वहां कैसा इलाज किया जा रहा है. चूंकि, बार-बार एंटीवेनम दवा से साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं. फिलहाल, मेडिकल बोर्ड बना दिया गया है. दो-तीन दिन में जांच रिपोर्ट आ जाएगी. वैसे हमारे जिले के सभी अस्पतालों में एंटीवेनम इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. हमारी टीम उस अस्पताल में जाएगी और मरीज से भी मिलेगी. टीम वहां देखेगी कि युवक की बॉडी पर कहां-कहां कितने बाइट हैं. सात बार सांप काटने का मतलब है कि सात निशान होंगे. वहीं, फतेहपुर के डीएफओ रामानुज त्रिपाठी ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक ही व्यक्ति को सात बार सांप काट चुका है, लेकिन ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि एक ही सांप ने काटा है या अलग-अलग सांप ने ?. प्रयास किया जा रहा है कि सांप को पकड़ा जाए और रेस्क्यू कर उसे जू में छोड़ दिया जाए.
विदित हो कि सर्पदंश से पीड़ित 24 वर्षीय विकास मलवा थाना क्षेत्र के सौरा गांव का रहने वाला है, जिसे 40 दिनों के अंदर सांप ने सातवीं बार काटा है. सांप इस कदर उसके पीछे पड़ा है कि भागकर मौसी और चाचा के घर जाने पर सांप उसे डस ले रहा है. गनीमत रही कि हर बार इलाज के बाद वो ठीक हो गया. मगर सातवीं बार स्नेक अटैक के बाद उसकी हालत गंभीर है. परिजन लगातार इस अकल्पनीय घटना से खासा परेशान और भयभीत हैं. उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

Leave a comment