newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

अयोध्या, औरैया, सोनभद्र, देवरिया व बदायूं में नए जिलाधिकारियों की तैनाती

10 आईपीएस के बाद पांच जिलों के डीएम सहित 11 आईएएस का तबादला

लखनऊ। यूपी में देर रात 11 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया गया। इनमें पांच जिलों के डीएम भी शामिल हैं। औरैया, देवरिया, अयोध्या, सोनभद्र और बदायूं के डीएम को राज्य सरकार ने बदल दिया है।

यूपी की सरकार ने प्रशासनिक व्यवस्था में बड़ा फेरबदल किया है। शनिवार को दिन में 10 आईपीएस के बाद देर रात 11 आईएएस अफसरों के भी तबादले कर दिए गए। अयोध्या, औरैया, सोनभद्र, देवरिया व बदायूं में नए जिलाधिकारियों की तैनाती की गई है।

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी को औरैया का जिलाधिकारी बना कर भेजा गया है, जबकि उनके स्थान पर विशेष सचिव मुख्यमंत्री व अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी इन्वेस्ट यूपी प्रथमेश कुमार को लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। प्रतीक्षारत चल रहीं निधि श्रीवास्तव को जिलाधिकारी बदायूं ,मनोज कुमार जिलाधिकारी बदायूं से सचिव उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज, दिव्या मित्तल मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण लखनऊ से जिलाधिकारी देवरिया बनाई गई हैं। देवरिया के जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह अब  मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण विकास प्राधिकरण लखनऊ का दायित्व संभालेंगे। चन्द्र विजय सिंह जिलाधिकारी सोनभद्र से जिलाधिकारी अयोध्या, नीतीश कुमार जिलाधिकारी अयोध्या से प्रबंध निदेशक दक्षिण विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आगरा भेजे गए हैं। राज्यपाल के विशेष सचिव बद्रीनाथ सिंह को जिलाधिकारी सोनभद्र, नेहा प्रकाश जिलाधिकारी औरैया से निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उत्तर प्रदेश की तैनाती दी गई है। वहीं सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद प्रयागराज देवीशरण उपाध्याय को प्रतीक्षारत कर दिया गया है।

दिन में हुए छह जिलों के एसपी समेत 10 आईपीएस के तबादले

शनिवार को दिन में शासन ने एटा, बिजनौर, हरदोई, गाजीपुर, शामली व जालौन कुल छह जिलों के एसपी समेत 10 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया था।

Posted in , ,

Leave a comment