newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

कार सवार बदमाशों ने घर के पास दिया वारदात को अंजाम 

11 वर्षीय बच्चे के अपहरण के पीछे जमीनी रंजिश का शक

कक्षा 04 के छात्र को दिनदहाड़े उठा ले गए बदमाश

बिजनौर। धामपुर थाना क्षेत्र के गांव मीमला में कार सवार बदमाश 11 वर्षीय छात्र को दिनदहाड़े उसके घर के पास से उठा ले गए। शिखर शिशु सदन धामपुर में कक्षा 04 के छात्र के अपहरण की वारदात को उस समय अंजाम दिया गया, जब वह छुट्टी होने के बाद स्कूली वैन से उतर कर गांव के अन्य बच्चों के साथ घर जा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। एसपी अभिषेक झा, एएसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने पुलिस बल के साथ गांव पहुंच कर परिजनों से बात की।

गांव मीमला के आशुतोष चौहान ने पुलिस को बताया कि उनका इकलौता पुत्र शशांक (11 वर्ष) धामपुर के शिखर शिशु सदन में चौथी कक्षा का छात्र है। पिछले काफी समय से गांव के एक व्यक्ति से जमीन को लेकर उनकी रंजिश चली आ रही है। उक्त व्यक्ति परिवार समेत देख लेने की धमकी कई बार दे चुका है। आशुतोष चौहान ने उन्हीं लोगों पर अपहरण करने का शक जाहिर किया।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को उनका पुत्र शशांक रोज की तरह स्कूली वैन से उतर कर अपने घर की ओर आ रहा था। इस दौरान कार में सवार कुछ युवकों ने उनके पुत्र का अपहरण कर लिया। उनके पुत्र के पैर का एक जूता घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर बरामद हुआ है। घटना का पता लगते ही एएसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल, सीओ सर्वम कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से जानकारी हासिल की। साथ ही अपहृत बालक को जल्द बरामद करने का भरोसा दिया।

वहीं ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी, शशांक को नूरपुर थाना क्षेत्र की ओर से ले गए। संदिग्ध आरोपी की मौसी भी उसी थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई गई है। बताया गया है कि पुलिस ने शक के आधार पर एक व्यक्ति को पकड़ कर पूछताछ शुरू कर दी है।

छात्र की बरामदगी को कई टीमें लगी

सीओ सर्वम कुमार ने बताया कि अपहृत शशांक को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है। परिजनों से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट कायम कर कार्रवाई की जाएगी।

Posted in , ,

Leave a comment