गांव कुलचाना में लगे पिंजरे में गुलदार हुआ कैद
गुलदार ने बाइक पर बैठी बच्चियों पर मारा झपट्टा
बिजनौर। तहसील नगीना क्षेत्र में गुलदार के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इसी बीच ग्राम सैदपुरी महिचंद के जंगल में एक गुलदार ने बाइक पर पीछे बैठी दो बच्चियों पर झपट्टा मार दिया। पंजा लगने से दोनों बच्चियां घायल हो गईं। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। उधर ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने पूरी रात गुलदार की तलाश में सर्च अभियान चलाया। सुबह को दो माह से गांव कुलचाना में लगे पिंजरे में एक गुलदार कैद पाया गया।

नगीना क्षेत्र के ग्राम सैदपुरी महिचंद के जंगल से गुजर रही बाइक सवार दो बच्चियों पर गुलदार ने झपट्टा मार दिया। पंजा लगने से दोनों बच्चियां मामूली रूप से घायल हो गईं।बाइक चालक धीरेंद्र के शोर मचाने पर ग्रामीणों को आता देख गुलदार जंगल में भाग गया। घटना की सूचना मिलने के बाद ट्रैक्टरों पर सवार ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने पूरी रात गुलदार की तलाश में सर्च अभियान चलाया। सुबह को दो माह से गांव कुलचाना में लगे पिंजरे में एक गुलदार कैद मिला। वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा, वन दरोगा धर्मेंद्र कुमार, वन दरोगा जगत सिंह राणा, वन दरोगा अनिल कुमार, वन कर्मी लाल सिंह माली ने टीम के साथ पकड़े गए गुलदार को नगीना के कृषि अनुसंधान केंद्र पर पहुंचाया। इसके बाद गुलदार को बिजनौर के लिए रवाना कर दिया गया। वहीं सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।
गुलदार को भेजा गया गोरखपुर चिड़ियाघर
गांव कुलचाना में लगे पिंजरे में पकड़े गए गुलदार को वन विभाग की टीम बिजनौर के इंदिरा पार्क में ले आई। सुबह और दोपहर में गुलदार को खाने के लिए करीब साढे़ चार किलो मुर्गा दिया गया। एसडीओ ज्ञान सिंह ने बताया कि गुलदार को गोरखपुर चिड़िया घर भेज दिया गया है।
~मो. नादिर मलिक संवाददाता जिला बिजनौर
Leave a comment