इस्लामनगर में घर के अंदर से गाय को खींच ले गया बाघ
घटना के बाद से लोगों में भय का माहौल, क्रोध भी चरम पर
बाघ ने एक हफ्ते में तीसरी गाय को बनाया निवाला
बिजनौर/कालागढ़। जनपद बिजनौर में इस वक्त वन्य जीव के आतंक से भय का माहौल कायम है। आए दिन बाघ और गुलदार के हमले की घटना प्रकाश में आ रही है। ताजा मामला कालागढ़ से सामने आया है, जहां बाघ ने घर में घुसकर एक गाय को अपना निवाला बना लिया।

जानकारी के अनुसार कालागढ़ के नजदीक इस्लामनगर ग्राम पंचायत के हाजी रईस की गाय को एक बाघ ने मार दिया। रईस ने बताया कि रात को किसी वक्त बाघ ने आंगन में बंधी गाय को मार डाला। उन्होंने बताया कि बाघ गाय को गन्ने के खेत में ले गया मारकर मार कर आधा खा लिया। बाघ के हमले की सूचना आग की तरह फैल गई। सुबह सवेरे से ही हाजी रईस के खेत पर लोगों का जमावड़ा लग गया। घटना को देखकर लोगों क्रोधित हो उठे।
गौरतलब है कि पिछले काफी समय से कालागढ़ के परिक्षेत्र में बाघ सक्रिय हैं। रात की जगह दिन में ही बाघ को कई बार अलग अलग जगह पर देखा जा चुका है। इस बाबत वन विभाग को एक पत्र लिखकर स्थानीय लोगों ने चिंता जताई थी। इसको वन विभाग की उदासीनता कहें या लापरवाही जिसका नतीजा यह हुआ कि बाघ ने एक गाय को बीती रात अपना निवाला बना लिया। इस सप्ताह में बाघ की यह तीसरी घटना है। इससे पहले हेड़िया बस्ती से दो गायों को अपना निवाला बना चुका है। घटना की सूचना मिलने पर इस्लामनगर ग्राम पंचायत के प्रधान गितेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए और घटना की कागजी कार्रवाई कर वन विभाग को पत्र लिखा। घटना के बाद से लोगों में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से बाघ को यहां से रेस्क्यू कराने की मांग की है।
Leave a comment