पश्चिमी उत्तर प्रदेश में माहेश्वरी दम्पति के तीसरी संतान होने का पहला मामला
अपनी घटती संख्या को लेकर चिंतित है माहेश्वरी समाज
अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी सेवा सदन पुष्कर की जननी सम्मान निधि योजना
तीसरी संतान प्राप्ति पर शीतल माहेश्वरी का सम्मान
बिजनौर। एक ओर जहां देश की आबादी विस्फोटक स्थिति में पहुंच गई है, वहां दूसरी ओर माहेश्वरी समाज अपनी घटती संख्या को लेकर चिंतित है। जनसंख्या वृद्धि के लिये अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी सेवा सदन पुष्कर द्वारा जननी सम्मान निधि योजना आरम्भ की गई है। इसके अन्तर्गत माहेश्वरी समाज के किसी भी दम्पति को तीसरी संतान होने पर 50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

बिजनौर शहर के निवासी अनूप कुमार माहेश्वरी व श्रीमती शीतल माहेश्वरी के यहां मई 2023 में तीसरी संतान का जन्म हुआ, जिस पर उन्हें चांदपुर में पूरी माहेश्वरी समाज की सभा में सम्मानित किया गया। इतना ही नहीं श्रीमती शीतल माहेश्वरी को चांदपुर की सभा में विशिष्ट अतिथि बनाया गया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश माहेश्वरी सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिल डागा ने बताया कि अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा की कार्यसमिति की बैठक में निर्णय लिया गया था कि जिस माता ने तीसरी संतान को जन्म दिया है, उनसे सामाजिक कार्यक्रमों में दीप प्रज्वलित कराकर उन्हें सम्मानित किया जाए। उन्होंने बताया कि किसी माहेश्वरी दम्पति के तीसरी संतान होने का पश्चिमी उत्तर प्रदेश का यह पहला मामला है।
Leave a comment