newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

केएल इंटरनेशनल स्कूल के म्यूजिक टीचर ने किया सुसाइड

पुलिस कर रही जांच, आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह या स्कूल का कोई विवा

ट्रेन के सामने कूद कर म्यूजिक टीचर ने की आत्महत्या

मेरठ। केएल इंटरनेशनल स्कूल के म्यूजिक टीचर ने योगा एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली। जेब के पर्स में मिली पर्ची से पहचान के बाद परिजनों को पुलिस ने सूचना दी। आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह है या फिर स्कूल में हुआ कोई विवाद, पुलिस सभी संभावित कारणों की जांच में जुट गई है। घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है।

गंगानगर एम-475 निवासी संजय सक्सेना मेडिकल क्षेत्र स्थित केएल इंटरनेशनल स्कूल में म्यूजिक टीचर थे। शाम पांच बजे संजय ने अपना मोबाइल घर पर छोड़ दिया और बाइक पर सवार होकर निकल गए। बाइक कैंट स्टेशन की पार्किंग में खड़ी कर दी। पार्किंग की रसीद पर्स में रखी। पर्स में ही एक कागज पर अपना पूरा नाम, पता, मोबाइल नंबर लिखकर रखा था। जिटौली रेलवे ओवरब्रिज से रात नौ बजे सहारनपुर की तरफ से दिल्ली जा रही योगा एक्सप्रेस के आगे कूद गए। ट्रेन से टकराकर उनके शरीर के चिथड़े बिखरकर दूर तक फैल गए। जानकारी मिलते ही चालक ने कुछ समय के लिए ट्रेन रोकी और स्टेशन मास्टर को सूचना दी, इसके बाद ट्रेन आगे चली गई।

सूचना पर तत्काल जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक से शव को हटाते हुए शिनाख्त का प्रयास किया। मृतक के जेब से मिली पर्ची से उसकी पहचान मेरठ के गंगानगर एम-475 निवासी संजय सक्सेना के रूप में हुई। संजय सक्सेना मेडिकल क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध केएल इंटरनेशनल स्कूल में म्यूजिक टीचर थे।

फाइल फोटो, संजय सक्सेना

कई पहलुओं पर जांच कर रही पुल‍िस

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मृतक की जेब से कैंट स्टेशन की बाइक पार्किंग की रसीद मिली है। जांच की जा रही है कि वह लगभग पांच किलोमीटर दूर जिटौली आरओबी पर कैसे पहुंचे। इसके अलावा दो अन्य एंगल पर आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। पहला पारिवारिक, दूसरा स्कूल का कोई विवाद, जांच के बाद ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

सीओ शुचिता सिंह ने बताया कि पल्लवपुरम पुलिस ने मृतक के परिजनों को जानकारी दी। संजय सक्सेना की पत्नी, बेटा और स्कूल के कई शिक्षक मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ ने बताया कि सभी संभावित पहलुओं पर जांच की जा रही है। जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस उनके मोबाइल आदि की जांच कर आत्महत्या का कारण पता लगाने का प्रयास कर रही है।

स्कूल से लौटने के बाद थे गुमसुम

पुलिस के मुताबिक, पत्नी ने बताया कि बुधवार को संजय स्कूल से लौटने के बाद गुमसुम थे। शाम को वह बिना बताए ही घर से निकल गए। उन्हें काल की लेकिन मोबाइल घर पर ही था। उनकी तलाश की ही जा रही थी कि मौत की सूचना आ गई।

10 साल से स्कूल में दे रहे थे अपनी सेवाएं

स्कूल की मीडिया कोऑर्डिनेटर शालिनी ने बताया कि घटना से हमारा पूरा स्कूल बेहद दु:खी है। संजय पिछले करीब 10 साल से स्कूल में कार्यरत थे। वह जिंदादिल इंसान होने के साथ-साथ अच्छे टीचर भी थे। बच्चों के साथ वह अच्छा व्यवहार करते थे।

Posted in , , , ,

Leave a comment