Ashtami and Navami date Puja Muhurta :
10, 11 या 12 अक्टूबर में से किस दिन की जाएगी अष्टमी-नवमी की पूजा? जानिए सही तारीख और पूजा मुहूर्त
इस बार एक नवरात्र बढ़ जाने के कारण आम लोग अष्टमी और नवमी तिथि को लेकर असमंजस में हैं. ऐसे में हम आपको इस लेख में अष्टमी और नवमी तिथि की सही तारीख बताने जा रहे हैं ताकि आप विधिपूर्वक नवरात्रि का समापन कर सकें.

वैदिक पंचांग के अनुसार शारदीय नवरात्रि हर साल अश्विन माह में आने वाली शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से आरंभ होती है, जिसका समापन नवमी तिथि पर होता है. इस साल नवरात्रि 3 अक्तूबर दिन गुरुवार से शुरू हुई है, जिसका समापन 11 अक्तूबर को होगा. वहीं, मूर्ति का विसर्जन 12 अक्तूबर को किया जाएगा. इस बार एक नवरात्र बढ़ जाने के कारण आम लोग अष्टमी और नवमी तिथि को लेकर थोड़े असमंजस में हैं.
11 तारीख को अष्टमी और नवमी तिथि का व्रत –
पंचांग के अनुसार, इस साल शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि की शुरूआत 10 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 31 मिनट से हो रही है, जिसका समापन अगले दिन 11 अक्तूबर को 12 बजकर 6 मिनट पर होगा. इसके समापन के तुरंत बाद नवमी तिथि शुरू हो जाएगी, जो 12 अक्तूबर सुबह 10 बजकर 57 मिनट पर होगी. उदयातिथि पड़ने के कारण अष्टमी और नवमी तिथि का व्रत 11 तारीख को ही रखा जाएगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. newsdaily24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Leave a comment