दून हाइवे पर बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
शराब दुकानों के कैशियर से 5 लाख की लूट

मेरठ। दिल्ली देहरादून हाईवे के खिर्वा फ्लाईओवर पर बाइक सवार बदमाश दिनदहाड़े शराब की दुकानों के कलेक्शन एजेंट अंकुर सोम से लगभग 05 लाख रुपए से भरा बैग लूट कर फरार हो गए। शराब की दुकानों से कैश एकत्र कर अंकुर सोम वापस लौट रहा था। इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक करके हथियारों के बल पर अंकुर की बाइक को रोक लिया और बैग लूट कर फरार हो गए। घटनास्थल हाईवे पुलिस चौकी से 100 मीटर की दूरी पर बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही एसएसपी डॉ विपिन ताडा समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि बदमाशों की घेराबंदी के लिए कंकरखेड़ा थाना पुलिस के साथ एसओजी और सर्विलांस समेत तीन टीम लगाई गई हैं। आसपास के सीसीटीवी कैमरों से फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा लिखा जा रहा है।

चड्ढा ग्रुप से कोई संबंध नहीं
वारदात की सूचना पर थाने पहुंचे लिकर कलेक्शन कंपनी के अनिल शर्मा ने बताया कि हम अलग-अलग नाम से दुकानों से रकम लेते हैं। अंकुर सोम रोजाना कैश कलेक्शन का काम करता है। आज बुधवार को भी वो 5-6 दुकानों से कैश कलेक्ट कर वापस लौट रहा था। लास्ट कैश जिटौली की दुकान से लेकर वापस लौटते समय खिर्वा रोड पर उसके साथ यह वारदात हुई। तीन बदमाश एक बाइक पर आए और कैश लूट ले गए। कहा कि चड्ढा ग्रुप से उनका कोई संबंध नहीं है। यह भी बताया कि कुछ रकम हमें पेटीएम से मिलती है कुछ पेमेंट कैश आता है।
Leave a comment