newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

दबिश की भनक लगते ही आरोपी पुलिसकर्मी फरार

दिल्ली में करोड़ों की लूट के 28 लाख हैड कांस्टेबल के घर से बरामद

नई दिल्ली/मुजफ्फरनगर/मेरठ। दिल्ली पुलिस ने जानी खुर्द कस्बे में यूपी पुलिस के एक हैड कांस्टेबल के मकान पर छापा मारकर दिल्ली में हुई करोड़ों की लूट में अठाईस लाख रुपए बरामद किए हैं। बताया गया है कि लूट का आरोपी पुलिस के कब्जे में था। वहीं दिल्ली पुलिस की भनक पाकर यूपी पुलिस का हैड कांस्टेबल फरार हो गया।

रविवार को दिल्ली कीर्ति नगर थाना पुलिस दो गाड़ियों से कस्बा जानी खुर्द स्थित मुजफ्फरनगर जनपद में तैनात हेड कास्टेबल बीर सिंह के मकान पर पहुंची। दिल्ली पुलिस की भनक पाकर दीवान बीर सिंह चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने मकान को चारों तरफ से घेरकर तलाशी ली तो दो थैलों में भरे करीब अठाईस लाख रुपए बरामद हुए।

सूत्रों के अनुसार इस करोड़ों की लूट को दिल्ली पुलिस ने चोरी की धाराओं में दर्ज किया था। पुलिस शातिर बदमाश सोहनबीर को साथ लेकर आई थी। पुलिस ने बताया कि यूपी पुलिस का दीवान बीर सिंह मुजफ्फरनगर ट्रैफिक पुलिस में तैनात है। उसकी बेटी की शादी शातिर बदमाश सोहनवीर सिंह के बेटे से हुई है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार बदमाश ने लूट की इस रकम को यहां छुपा दिया था। वहीं स्थानीय पुलिस ने भी घटना को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Posted in , , ,

Leave a comment