newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

अत्यधिक सराहा गया “स्थानीयमान की समझ”

पूजा सिंह के TLM का राष्ट्रीय स्तर पर चयन

बिजनौर। पंचम राज्य स्तरीय कला, क्रॉफ्ट एवं पपेट्री के माध्यम से शिक्षण सम्बन्धी प्रतियोगिता का आयोजन 21 से 25 अक्टूबर के बीच राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) लखनऊ में किया गया। इस प्रतियोगिता के प्रथम चरण का आयोजन – डायट ईस्माइलपुर में किया गया।

प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर के लिए विकास क्षेत्र नूरपुर से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली प्रा. वि. बड़ी ऊमरी की सहायक अध्यापिका पूजा सिंह ने प्रतिभाग किया। क्रॉफ्ट एवं पपेट्री के माध्यम से बने प्राथमिक स्तर के गणित TLM “स्थानीयमान की समझ” को अत्यधिक सराहा गया तथा राज्य उत्तर प्रदेश के टॉप 10 में स्थान प्राप्त किया। पूजा सिंह सुपुत्री महेन्द्र सिंह निवासी चांदपुर (बिजनौर) के शून्य निवेश पर आधारित TLM को राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन किया गया। स०अ० ने अपनी प्रस्तुति में बताया कि इसके माध्यम से बच्चों में गणित के प्रति बेहतर समझ एवं रुचि उत्पन्न होगी।

Posted in ,

Leave a comment