शीरा नीति वर्ष 2024-25 का शत प्रतिशत होगा क्रियान्वयन
मुजफ्फरनगर। शीरा नीति वर्ष 2024-25 के क्रियान्वयन को अधिकारी मुस्तैद हो गए हैं। शीरा नियंत्रक एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश प्रयागराज के दिशा निर्देश के अनुपालन को तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

जिला आबकारी अधिकारी की अध्यक्षता में जनपद के समस्त चीनी मिलों के उप आबकारी निरीक्षकों एवं चीनी मिलों के प्रतिनिधियों के साथ शीरा नीति वर्ष 2024-25 के सम्बन्ध में कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी, मुजफ्फरनगर में बैठक का आयोजन किया गया।

शीरा नियंत्रक एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा शीरा नीति वर्ष 2024-25 के क्रियान्वयन हेतु समस्त जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रेषित किया गया है। इन दिशा-निर्देशों के अनुपालन में शनिवार दिनांक 09 नवंबर 2024 को जिला आबकारी अधिकारी के कार्यालय में उन्हीं की अध्यक्षता में जनपद के समस्त चीनी मिलों के उप आबकारी निरीक्षकों एवं चीनी मिलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। बैठक में शीरा नीति 2024-25 के प्रावधानों से अवगत कराया गया। साथ ही इस सम्बन्ध में उनकी पृच्छाओं का उत्तर दिया गया। जिला आबकारी अधिकारी ने चीनी मिलों के उप आबकारी निरीक्षकों एवं प्रतिनिधियों को शीरा नीति वर्ष 2024-25 का शत-प्रतिशत अनुपालन करने को निर्देशित किया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1, 2, 3 व 4, जनपद मुजफ्फरनगर को खाण्डसारी इकाईयों का भी निरीक्षण करते हुए शीरा नीति वर्ष 2024-25 के प्राविधानों का अनुपालन कराने हेतु निर्देशित किया। उक्त के अतिरिक्त अद्यतन चीनी मिलों में ANPR कैमरा स्थापित न कर पाने वाली चीनी मिलों में तत्काल ANPR कैमरे लगवाकर संचालित कराने के निर्देश दिये गए।
Leave a comment